मौनी रॉय की कार पर 11वीं मंजिल से गिरा पत्थर, मुंबई मेट्रो पर भड़कीं एक्ट्रेस

    Share this News

    जूहू सिग्नल पर एक बड़ा पत्थर मौनी रॉय की कार पर गिर गया. इससे कार का सन-रूफ टूट गया. मौनी रॉय ने मुंबई मेट्रो पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ मौनी रॉय ने सुझाव मांगा है कि वह इसमें क्या कर सकती हैं?

     

    बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची हैं. मौनी रॉय ने अपने साथ हुए हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता था.

    जूहू सिग्नल पर एक बड़ा पत्थर मौनी रॉय की कार पर गिर गया. इससे कार का सन-रूफ टूट गया. मौनी रॉय ने मुंबई मेट्रो पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ मौनी रॉय ने सुझाव मांगा है कि वह इसमें क्या कर सकती हैं?

    दबंग 3: सलमान खान ने महज 1 महीने में घटाया वजन, को-एक्टर ने खोला राज

    मौनी ने अपने साथ हुए हादसे का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, काम पर जाते हुए जूहू सिग्नल पर मेरी कार पर 11वीं मंजिल से बड़ा पत्थर गिर गया. सोचें अगर कोई सड़क पार कर रहा होता तो उसका क्या होता. किसी के पास कोई सुझाव है कि हमें मुंबई मेट्रो की इस लापरवारी के लिए क्या चाहिए?

    https://twitter.com/Roymouni/status/1174203662840815621

    बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची हैं. मौनी रॉय ने अपने साथ हुए हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता था.

    इंजीनियर बोला-काम हो जाएगा, शाम को घर आना, यह सुनते ही लेडी ने पीटने उतार ली चप्पल

    जूहू सिग्नल पर एक बड़ा पत्थर मौनी रॉय की कार पर गिर गया. इससे कार का सन-रूफ टूट गया. मौनी रॉय ने मुंबई मेट्रो पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ मौनी रॉय ने सुझाव मांगा है कि वह इसमें क्या कर सकती हैं?

    https://www.youtube.com/watch?v=-ES-gR5VrVQ

    मौनी ने अपने साथ हुए हादसे का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, काम पर जाते हुए जूहू सिग्नल पर मेरी कार पर 11वीं मंजिल से बड़ा पत्थर गिर गया. सोचें अगर कोई सड़क पार कर रहा होता तो उसका क्या होता. किसी के पास कोई सुझाव है कि हमें मुंबई मेट्रो की इस लापरवारी के लिए क्या चाहिए?

    @vicharodaya

    Comments are closed.