रविवार के दिन मदर्स डे के खास मौके पर आयुष्मान खुराना ‘मां’ टाइटल पर बना एक गाना शेयर करने वाले हैं। इसके अलावा सिंगर शंकर महादेवन और शान ने भी इस मौके को खास बनाने की पूरी तैयारी की है। https://youtu.be/qe0Fhl_8qPU
आयुष्मान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा,’एक मां अपने बच्चे पर बिना शर्त अपने प्यार की बौछार करती है और जो बलिदान देती है उसके लिए हर एक दिन को मदर्स डे कहा जाना चाहिए, हालांकि एक खास दिन अपनी मां के नाम समर्पित करना वाकई में काफी प्यारा है’। 17 मई के बाद भी बढ़ेगा लॉकडाउन? पढ़ें-डॉक्टर हर्षवर्धन का जवाब
मदर्स डे पर अपना प्लान बताते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘इस बार मैं सभी माताओं को डेडीकेट करते हुए मां टाइटल पर से एक गाना पोस्ट करने जा रहा हूं। मदरहुड की भावना ने मुझे हमेशा हैरान किया है। मैं हमेशा ध्यान रखने वाली, परवरिश करने वाली शक्ति की तारीफ में सम्मानपूर्वक गाता रहूंगा’।
आयुष्मान अपने दोस्त और संगीतकार रोचक कोहली के साथ मिलकर इस गाने पर काम कर रहे हैं। रोचक उनके साथ मिलकर दिल को छू लेने वाले इस ट्रैक को अपनी आवाज भी देंगे। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने तैयार किए हैं। https://www.instagram.com/p/B_-MQ40J2VS/?igshid=10m32vmctfh0o
सिंगर शंकर महादेवन और शान ने ‘गो नट्स’ एप्प का इस्तेमाल करते हुए मदर्स डे के लिए पर्सनलाइड वीडियो तैयार की है जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज में गाना भी गाया है। अपने प्लान्स पर बात करते हुए शंकर बताते हैं, ‘हमारे लिए बिना रुके काम करने वालीं मां हर परिवार की नींव हैं। ये जरुरी है कि हम उनकी सराहना करें और उनके लिए सेलेब्रेट करें’।