शराबी बाप ने बेटी को मार डाला

मुरैना में 10 साल की बेटी को उसके बाप ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह सहेलियों के साथ माता की झांकी देखने गई थी। घर लौटने में देर हो गई तो नशे में चूर बाप आपा खो बैठा। उसे डंडे से तब तक पीटा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। घटना उत्तमपुरा नई बस्ती में रविवार देर रात की है।

रीवा: रात में खाना खा कर एसएएफ जवान की संदिग्ध मौत, डेड बॉडी ग्रहनगर भिंड रवाना

40 साल का आरोपी राकेश जाटव जब अपनी बेटी संजना को पीट रहा था, तो पास खड़ी उसकी मां की भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं हुई। संजना जब बेसुध हो गई, तब उसने पिटाई बंद की। इसके बाद मां ने उसे हिलाकर देखा तो संजना की जान जा चुकी थी। पड़ोसियों का कहना है कि राकेश गुस्सैल स्वभाव का है और अकसर अपने बच्चों को पीटता है। इस वजह से उसका एक बेटा और एक बेटी जयपुर में रहते हैं।

बड़वानी: MP में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था,प्रसूता को पांच किलोमीटर झोली में डालकर लाए,देखेंं विडियो

राकेश जाटव दिहाड़ी मजदूर है। उसकी माली हालत भी खराब है। पांच बच्चों में से दो लड़के और तीन लड़कियां हैं। बड़ा बेटा जयपुर में मजदूरी करता है और अपनी छोटी बहन को भी साथ ले गया है। घर में तीन बच्चे रहते थे। संजना तीसरे नंबर की बेटी थी।

रतलाम: शराब दुकान के सेल्समैन को मारी गोली

पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोया आरोपी
रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। मां का कहना था कि बच्ची को उसके सामने ही पीट-पीटकर मार डाला। वह उसे बचा नहीं सकी। वहीं, आरोपी भी पुलिस के सामने फूट पड़ा। रोते हुए कहा कि उससे इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई। स्टेशन रोड, थाना प्रभारी आशीष राजपूत का कहना है कि पिता हिरासत में है। बच्ची का पीएम कराया जा रहा है।

YouTube player

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com