- हरियाणा में अब तक 418 मरीज हो चुके हैं ठीक होने पर डिस्चार्ज
- अब सभी 22 जिलों में 367 एक्टिव मरीज मौजूद, कोई भी जिले कोरोनामुक्त नहीं https://youtu.be/O3VqVKva5zA
हरियाणा में बुधवार को एक दिन के अंदर 76 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े में यह दिन शुमार हो गया। अब कुल 796 मरीजों में से 418 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इससे प्रदेश का रिकवरी रेट जो 45 प्रतिशत के आसपास चल रहा था, उसमें जबरदस्त सुधार हुआ है और वह उछलकर 52.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बुधवार को प्रदेश में 16 नए मरीज सामने आए। गुड़गांव में एक बार फिर 5 मरीज मिले। इसके साथ-साथ सोनीपत में 2, जींद में 2, फरीदाबाद में 2, रेवाड़ी में 2, रोहतक में 2 और झज्जर में 1 मरीज मिला। सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी में आर्थिक संकट
बुधवार को इन जिलों में हुए मरीज ठीक
बुधवार को सबसे ज्यादा 30 मरीज सोनीपत में ठीक हुए। इसके बाद 14 मरीज झज्जर और 14 मरीज पानीपत में डिस्चार्ज हुए। इसके साथ-साथ गुड़गांव व जींद में 8-8, फरीदाबाद व पलवल में 1-1 मरीज ठीक हुआ।https://www.instagram.com/p/CAIabOVBO2G/?igshid=15owvx2qi69f6