मोदी-जिनपिंग की मुलाकात पर पाकिस्तान की नजर.. : Vicharodaya
Share This News

मोदी जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान बारीकी से निगाह रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि चीन भारत सरकार के समक्ष 5 अगस्त को कश्मीर पर लिए गए फैसले के मुद्दे को उठाएगा।

धर्मेंद्र को हुआ डेंगू, तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद लौटें घर..

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन दिवसीय चीन यात्रा के ठीक बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भारत आए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में उनका स्वागत कर रहे हैं. मोदी और जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान की भी नजरें टिकी हैं.
मोदी जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान बारीकी से निगाह रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि चीन भारत सरकार के समक्ष 5 अगस्त को कश्मीर पर लिए गए फैसले के मुद्दे को उठाएगा. कश्मीर के मसले पर चीन खुलकर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के साथ रहा है. यहां तक कि कश्मीर मुद्दे को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों में भी चीन ने उसका साथ दिया.

रोहित की शतक ने विराट को यह बोलने को किया मजबूर..

अनुच्छेद 370 को लेकर चीन

चीन अब भी इस बात पर कायम है कि वह कश्मीर के बारे में 5 अगस्त को किए गए भारत सरकार के ‘एकतरफा’ फैसले का विरोध करता है. चीन ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है वे कश्मीर को लेकर ऐसे फैसले से बचें.

मोदी 11-12 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे..

चीन कश्मीर में मानवाधिकार के मुद्दे उठाने में भी काफी मुखर रहा है और वह भारत के हालिया फैसले को जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन कहता है. चीन न सिर्फ आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर, बल्कि तमाम मुद्दों पर खुलकर पाकिस्तान के साथ रहा है. उसने भारत की उन कोशिशों का भी विरोध किया जब भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का ठिकाना घोषित करवाने की कोशिश की.

पांच साल की बच्ची के साथ के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार..

पाक को चीन का समर्थन

जिनपिंग की भारत यात्रा से ठीक पहले चीन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बीजिंग बुलाकर भी अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा, ‘चीन पाकिस्तान की स्वतंत्र संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा का समर्थन करता है.’

यहां तालाब में तैरते हुए रावण का होता है दहन..

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी बयान दिया है कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने अपनी भारत यात्रा के बारे में पाक पीएम इमरान खान को विश्वास में लिया है. उनका कहना है, ‘हमारा संबंध ऐसा है कि हम हर कदम पर एक-दूसरे को विश्वास में लेते हैं.’

YouTube player
Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com