नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दूसरी अनौपचारिक मुलाकात 11 अक्टूबर को होगी। जिनपिंग दो दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंच रहे हैं। यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को दी है। इस दौरान वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चार अलग-अलग बैठक करेंगे और करीब 5 घंटों से अधिक समय साथ बिताएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विषयों पर चर्चा करेंगे। डोकलाम मामले के बाद भारत और चीन के संबंधों में भी कुछ तनाव पैदा हो गया था। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेता तनाव को कम करने पर भी चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को चीन पहुंचे हैं।

पांच साल की बच्ची के साथ के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार..
वह पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालात के लिए निवेश जुटाने के साथ ही FATF की ब्लैकलिस्ट में पाकिस्तान को डाले जाने से बचाने के लिए उसका समर्थन भी हासिल करना चाहते हैं। इस बारे में चीन ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बीच होने वाली दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता में कश्मीर का मुद्दा चर्चा का प्रमुख विषय नहीं हो सकता है। चीन की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उसका सदाबहार दोस्त पाकिस्तान लगातार कश्मीर मुद्दे को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा कर रहा है।

YouTube player

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com