विधायक पति ने मांगी रोज दो ट्राली रेत और 25 हजार रुपए, वीडियो वायरल

विधायक पति ने मांगी रोज दो ट्राली रेत और 25 हजार रुपए, वीडियो वायरल

Share this News

शमशाबाद विधायक के पति और पूर्व विधायक रूद्र प्रताप के उपर रोज दो ट्राली रेत और 25 हजार रुपए मांगने का आरोप है जिसपर पूर्व विधायक ने इसे राजनीतिक साजिश बताया

नदी से रेत निकालना हो दो ट्राली रेत और 25 हजार हर दिन भेज देना। यह मांग शमशाबाद से भाजपा विधायक राजश्री सिंह के पति और पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह कर रहे हैं। एक वायरल वीडियो में खुद रूद्र प्रताप सिंह यह मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि विचारोदय न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस वीडियो को खुद रूद्र प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करते हुए गलत बताया है।

उनका कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है और इसमें छेड़छाड़ कर कुछ कुत्तों को जोड़ा गया है आपको बताते शनिवार को वायरल हुए 2 मिनट 50 सेकंड के वीडियो में विधायक पति सोफे पर बैठ कर मोबाइल चलाते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान दो ग्रामीणों से उनकी बातचीत सुनाई दे रही है।

यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के कारण भोपाल की 15 कॉलोनियों का पानी हुआ जहरीला,हाईकोर्ट में सुनवाई

ग्रामीण नरेखेड़ा में नदी से रेत निकालने की बात कहते हैं,जिसमें विधायक पति उनसे पूछते हैं कि क्या टीआई और तहसीलदार से बात हो गई है इसके बाद वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें रोज दो ट्राली ट्रक रेत देनी होगी और इसके साथ ही ₹25000 एडवांस देना होगा जिसके कुछ देर बाद वह आंबेडकर जी के कार्यक्रम के लिए सहयोग की बात कहते हैं दिखाई दे रहे हैं

विधायक पति ने कहा यह राजनीतिक साजिश वीडियो से हुई है छेड़छाड़

मामला चर्चा में आने के बाद विधायक पति ने वीडियो में स्वयं के होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि उनका पोकलेन और अन्य मशीनें किराए पर देने का काम है गांव के लोग स्वीकृत खदान से रेत निकालने के लिए मशीन किराए पर लेने की बात कह रहे थे इसलिए उन्होंने टीआई और तहसीलदार से अनुमति के बारे में पूछा था ताकि अवैध उत्खनन में उनके वाहन का उपयोग ना किया जा सके।

उनका कहना था कि वह ₹25000 एडवांस किराए के रूप में मांग रहे थे सिंह का कहना था कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए यह वीडियो जारी किया गया है

Download our App Now

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है