भोपाल के मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक 33 में राशन वितरण और राशन कार्ड बनाने को लेकर आ रही समस्याओं से निजात पाने प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल साहू से मिले पार्षद व पूर्व पार्षद
भोपाल,राजधानी के वार्ड क्रमांक 33 में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे रहवासियों को राशन वितरण और राशन कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल साहू से मिले वार्ड के नवनिर्वाचितपार्षद एवं एमआईसी सदस्य आरके सिंह बघेल,आपको बता दें श्री बघेल अपने अपने साथियों रामेश्वर राय दीक्षित एवं सी एम सिंह पटेल के साथ खाद्य मंत्री से मिलने पहुंचे थे। जहां खाद्य मंत्री ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। मिलीजानकारी के अनुसार रामेश्वर राय दीक्षित एवं सी एम सिंह पटेल पूर्व में वार्ड के पार्षद रह चुके हैं।
राशन बांटने में होती है गड़बड़ी,पूर्व में राशन वितरण केंद्र हो चुका है सील
विचारोदय न्यूज़ से बात करते हुए भीम नगर से पूर्व पार्षद रामेश्वर राय दीक्षित ने बताया कि वार्ड क्रमांक 33 में रहवासियों का राशन कार्ड एक लंबे समय से नहीं बना है,इतना ही नहीं भीम नगर में स्थित राशन वितरण केंद्र कंट्रोलर अख्तर खान अक्सर राशन लेने आने वाले ग्राहकों से बदतमीजी करता है। साथ ही पूर्व पार्षद दीक्षित ने अख्तर खान पर पुरा राशन ना देने का आरोप लगाते हुए कहा की नियमानुसार एक राशन कार्ड में प्रति व्यक्ति को 5 किलो राशन देना होता है,लेकिन ग्राहकों को केवल एक राशन कार्ड पर 5 किलो दिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के दौरे के दौरान अख्तर खान का राशन वितरण केंद्र पूर्व में सील भी हो चुका है।
रीवा में जर्जर हो रहे अस्पताल के मामले में डाला प्रकाश
रामेश्वर राय दीक्षित ने बताया कि प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहू लाल साहू से मुलाकात के दौरान रीवा जिले में लगभग 20 साल पूर्व अस्पताल की एक बिल्डिंग बनकर तैयार की गई थी। लेकिन अस्पताल की बिल्डिंग का बस्ती में बने होने के कारण डॉक्टर व संबंधित मेडिकल स्टाफ अन्य स्थान से कार्य करता है,ऐसे में बिल्डिंग की हालत इस्तेमाल ना होने के कारण तेजी से जर्जर हो रही है,जिसे खाद्य मंत्री बिसाहू लाल साहू पुनः शुरू करने का अनुरोध किया, आपको बता दें बिसाहू लाल साहू रीवा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
70 साल की उम्र में रिटायर होंगें सरकारी कर्मचारी.?,जानिए क्यों बने ऐसे हालात.!
एमआईसी में स्वच्छता विभाग का पदभार ग्रहण करेंगे बघेल

नवनिर्वाचितपार्षद एवं एमआईसी सदस्य आरके सिंह बघेल मंगलवार दोपहर 12:00 बजे स्वच्छता विभाग प्रभारी का पदभार ग्रहण करेंगे,एमआईसी कार्यालय भोपाल के आई एस बी टी बस स्टैंड पर स्थित है।