महाराज ने पूछा- इस्तीफा दे दोगी तो मैंने कहा- आप कहोगे तो कुएं में भी कूद जाऊंगी: इमरती देवी

महाराज ने पूछा- इस्तीफा दे दोगी तो मैंने कहा- आप कहोगे तो कुएं में भी कूद जाऊंगी: इमरती देवी

Share this News

phpThumb_generated_thumbnail

 

मैं तो होली का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके गई थी। मेरे पास अचानक फोन आया कि महाराज का आदेश हुआ है, तत्काल ग्वालियर पहुंचिए। मैंने पूछा-ऐसी क्या बात हो गई। मुझे कहा गया कि आप तो ग्वालियर पहुंचिए, वहां सब बताया जाएगा। हम तत्काल ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में महाराज में आस्था रखने वाले विधायक और मंत्रियों को फोन लगाया तो सबको उतना ही पता था जितना हमें फोन पर बताया गया।

सिंधिया के बाद पायलट-देवड़ा की बारी, कयास लग रहे कि राजस्थान-महाराष्ट्र सरकार भी कुछ दिनों की मेहमान

दो घंटे में हम ग्वालियर आ गए। यहां पर कहा गया कि जरूरी काम से दिल्ली चलना है। लेकिन कारण यहां भी नहीं बताया। एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठकर सीधे गुड़गांव पहुंचे। यहां महाराज आए। इस दौरान कुछ भाजपा के नेता भी थे। महाराज ने पहले तो अपने निर्णय के बारे में बताया। इसके बाद सिर्फ महाराज के विधायक और मंत्री रह गए। महाराज ने मुझसे पूछा कि आप इस्तीफा दे देंगी, कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। मैंने कहा- तेरा तुझको अर्पण, मेरा क्या लागे… मैंने कहा महाराज सब आपका ही है।

मामा ने ट्वीट कर किया महाराज का स्वागत..

यह सुनते ही महाराज ने मुझे गले लगा लिया और फूट-फूटकर रोने लगे। उनके आंसू टपके तो मैंने उनसे कहा कि आप निश्चिंत रहिए। आप कहेंगे तो हम कुआं में कूदने में भी एक पल नहीं सोचेंगे। महाराज ने सभी के सामने मुझसे कहा कि यह मेरा शेर है… इसके बाद उन्होंने एक-एककर सभी विधायकों और मंत्रियों से पूछा। सभी ने एक पल सोचे बगैर इस्तीफे के लिए हां कर दी। इसके बाद हम लोगों को बेंगलुरू की फ्लाइट में बिठा दिया गया। हम बेंगलुरू के होटल में हैं। सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ी तो हम सभी ने इस्तीफे लिख दिए। अब महाराज का जो भी आदेश होगा, वो हम पालन करेंगे। अभी तो महाराज ने कहा है कि आपको जब हम कहेंगे, तभी बैंगलुरू से निकलना।

 

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।