मारूति के गुड़गांव प्लांट में 18 मई से शुरू होगा गाड़ियों का उत्पादन

    Share this News

    हरियाणा में लॉकडाउन फेज-3 का बुधवार को 10वां दिन है। राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 780 पहुंच गई है। जबकि इनमें से 342 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां लगभग शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में मारूति के गुड़गांव प्लांट में 18 मई से गाड़ियों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 50 दिन के इंतजार के बाद मानेसर सयंत्र शुरू हो गया है। सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी में आर्थिक संकट


    https://www.instagram.com/p/CAIabOVBO2G/?igshid=vwh4mltqcqjb

    कंपनी के मानेसर प्लांट में काम शुरू हो गया है। मंगलवार को इस प्लांट में 2500 कर्मी काम करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कंपनी गुड़गांव प्लांट में उत्पादन की तैयारी भी कर रही है। धीरे-धीर स्टाफ काम पर लौट रहा है। सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई है। कंपनी ने एक वैलनेस मित्र नाम का एप्लीकेशन भी बनाया है, जिससे श्रमिकों के स्वास्थ्य, उनकी लोकेशन और अन्य समस्याओं से संबंधित डाटा जुटाया है। मानेसर सयंत्र को शुरू करने की अनुमति जिला प्रशासन ने 22 अप्रैल को दी थी।

    गुड़गांव में क्रिकेट खेलना पड़ा महंगा मामला हुआ दर्ज

    लॉकडाउन के दौरान सोहना रोड स्थित सोसायटी में रहने वाले निवासियों को क्रिकेट खेलना महंगा पड़ गया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। यहां तत्वम विलाज सोसायटी आरडब्ल्यूए ने पुलिस को एक वीडियो दिया। वीडियो में कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले आनंद लॉकडाउन के दौरान गत 30 अप्रैल को सोसायटी में क्रिकेट खेल रहे थे। उस समय पुलिस के आने पर आरोपी ने माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। आरोप है कि गत रविवार को वे फिर से सोसायटी में क्रिकेट खेलने लगे। सोसायटी के सुरक्षाकर्मी ने जब उन्हें खेलने से मना किया तो आरोपी ने सुरक्षाकर्मी को धमकाकर भगा दिया। जिस पर आरडब्ल्यूए की ओर से वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। https://youtu.be/O3VqVKva5zA