सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म फ़ेसबुक का नाम बदलने का एलान :मार्क जुकरबर्ग
दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक फेसबुक का नाम जल्द ही बदल सकता है इसकी घोषणा खुद फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की है।
Google Meet लाइव बातचीत के लाया नया फीचर,यह होगा खास
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि फेसबुक के यूजर्स अब metameta का इस्तेमाल करेंगे,साथ ही उन्होंने बताया कि वर्चुअल रियलिटी विजन हासिल करने के लिए फेसबुक का नाम बदल दिया जाएगा।
यह बैंक कल से बंद करने जा रहा है ATM, जानें अब ग्राहकों के पास कैश विद्ड्रॉल के क्या हैं ऑप्शन
वहीं यदि इसे टेक्नोलॉजी और बिजनेस के नज़रिए से देखें तो Metaverse कॉन्सेप्ट काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. Metaverse काफी बड़ा टर्म है. Metaverse वर्चुअल वर्ल्ड एनवायरमेंट है जिसे यूजर्स इंटरनेट के माध्यम से उपयोग कर सकते है।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
Advertisement