अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलन में फंसे कई यात्री, रेलवे ने यह उठाया कदम

    अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलन में फंसे कई यात्री, रेलवे ने यह उठाया कदम
    अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलन में फंसे कई यात्री, रेलवे ने यह उठाया कदम
    Share this News

    अग्निपथ योजना के विरुद्ध आंदोलन में फंसे यात्रीयों के लिए रेलवे ने राहत के लिए चलाई पांच स्पेशल ट्रेन

    अग्निपथ योजना के विरुद्ध में कई राज्यों में हंगामे की स्थिति बनी हुई है। इस अन्दोलन में सैकड़ों यात्री फंसे हुए है। ऐसे में अब बीच रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पाँच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जो पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल मण्डल से होकर गुजरेंगी। इस स्पेशल ट्रेनों की पश्चिम मध्य रेल के इन स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।

    • गाड़ी संख्या 07609 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-पूर्णा स्पेशल ट्रेन रविवार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 21ः00 बजे प्रस्थान कर, सोमवार सतना 03ः40 बजे, कटनी 05ः00 बजे, जबलपुर 06ः30 बजे एवं इटारसी 10ः35 बजे और तीसरे दिन प्रातः 03ः30 बजे पूर्णा स्टेशन पहुँचेगी।

    बुजुर्ग को मनहूस बुला बांधकर मारतें है बेटे-बहू,मध्यप्रदेश के राजगढ़ का मामला

    गाड़ी के हाल्ट

    रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, वरोरा, वानी, आदिलालाबाद एवं नांदेड़ स्टेशनों पर रुकेगी।

    • गाड़ी संख्या 02296 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-केएसआर बेंगलुरु स्टेशन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रविवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 23ः25 बजे प्रस्थान कर सोमवार दिन सतना 04ः40 बजे, मैहर 05ः08 बजे, कटनी 05ः55 बजे, जबलपुर 07ः35 बजे, नरसिंहपुर 08ः48 बजे, पिपरिया 09ः58 बजे, एवं इटारसी 11ः40 बजे और तीसरे दिन 16ः25 बजे केएसआर बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी।

    गाड़ी के हाल्ट

    रास्ते में यह गाड़ी मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, घोराडोंगरी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामगुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लौर, गुडुर, पेरमबुर, अर्कोनम, काटपड़ी, जोलारपेट्टी, कुप्पम, बांगारपेट, कृष्णराजपुरम, बैंगलौर ईस्ट एवं बैंगलौर केंट स्टेशनों पर रुकेगी।

    Breaking news :स्पाइस जेट के विमान में लगी आग,दिल्ली जा रही फ्लाइट की पटना में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

    • गाड़ी संख्या 02742 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-वास्को डिगामा स्पेशल ट्रेन रविवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 21ः50 बजे प्रस्थान कर, सोमवार सतना 03ः00 बजे, कटनी 04ः25 बजे, जबलपुर 05ः50 बजे एवं इटारसी 09ः10 बजे और तीसरे दिन 10ः30 बजे वास्कोडिगामा स्टेशन पहुँचेगी।

    गाड़ी के हाल्ट

    रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल, चिपलून, रत्नगिरि, सावंतवाड़ी रोड, थिविम एवं मडगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

    • गाड़ी संख्या 02792 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन सोमवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से सुबह 06ः00 बजे प्रस्थान कर सतना 13ः00 बजे, कटनी 14ः20 बजे, जबलपुर 15ः40 बजे एवं इटारसी 19ः00 बजे और दूसरे दिन 11ः30 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

    बैच के आखिरी दिन MBA के छात्रों से मिले माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश

    गाड़ी के हाल्ट

    रास्ते में यह गाड़ी वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।

    • गाड़ी संख्या 01034 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-पूना स्पेशल ट्रेन रविवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 23ः40 बजे प्रस्थान कर सोमवार जबलपुर 07ः45 बजे व इटारसी 11ः10 बजे और तीसरे दिन 02ः15 बजे पूना स्टेशन पहुँचेगी।

    गाड़ी के हाल्ट

    रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भूसावल, मनमाड़ एवं अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक