भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में हुई बड़ी चूक, दो परिवारों की महिलाओं के शव आपस में बदले ; मुस्लिम महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से हो गया

    Share this News

    भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। कोरोना से मौत के बाद मॉर्चुरी में रखे दो महिलाओं के शवों की अदला बदली हो गई। मुस्लिम महिला का हिंदू परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया, जब मुस्लिम परिवार शव लेने पहुंचा तो उन्हें इसका पता चला। उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद अस्पताल में अभी दोनों पक्ष जमा हो गए। वहां हंगामा शुरू हो गया है। हालांकि इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।

    कोबरा कमांडो की रिहाई : नक्सलियों ने अगवा जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ा, पत्नी ने सरकार को कहा- धन्यवाद

    लालघाटी निवासी जहीर खान ने बताया कि उनके दोस्त जब्बार ने अपनी 70 वर्षीय मां नफीसा बी को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें कोविड-19 हो गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई, जिसके बाद शव मॉर्चुरी में रखवा दिया गया।

    कैमरे में कैद : BJP नेता की कार पर पुलिस ने दागी गोलियां, नेता का आरोप, ‘हत्या की साज़िश थी’

    गुरुवार दोपहर वह हमीदिया अस्पताल शव लेने पहुंचे, तो उन्हें जिस महिला का शव दिया गया वह उनकी परिचित नहीं थी। रिकॉर्ड में खंगालने पर पता चला कि सुबह एक हिंदू परिवार को नफीसा बी का शव दिया जा चुका है। पीड़ित पक्ष ने उनसे बात की, तो पता चला कि उन्होंने तो हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

    यूपीएससी ने इंजीनियरिंग के 215 पदों पर भर्ती के लिए किया नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

    इसके बाद पीड़ित परिवार ने हिंदू परिवार को भी हमीदिया अस्पताल बुला लिया। उन्होंने बताया कि शव देते समय उन्हें शव का चेहरा दिखाया था। वह उनकी परिजन की थी। बाद में अंदर ले जाकर उसे पैक करके दे दिया गया।

    फिल्म मेकर संतोष गुप्ता की पत्नी और बेटी ने की आत्महत्या, घर में बंद होकर ख़ुद को लगाई आग

    उसी शव का उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। अब जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी परिचित का शव तो यही है। इसके बाद से अस्पताल में हंगामा चल रहा है। हालांकि अब अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।