पांच से सात घंटे बिजली कटौती
साक्षी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘रांची में लोग प्रत्येक दिन बिजली कटौती का अनुभव करते हैं। इसकी रेंज चार से सात घंटे की होती है। साक्षी ने शाम 4.37 बजे किए गए अपने ट्वीट में पांच घंटे से बिजली न होने का उल्लेख किया और कहा कि बिजली कटौती का कोई कारण नहीं है। मौसम अच्छा है और कोई त्योहार नहीं है। उन्होंने इस समस्या का संबंधित अथॉरिटी द्वारा संज्ञान लिए जाने की उम्मीद जताई।’

https://twitter.com/SaakshiSRawat/status/1174641094916595712?s=19