ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल की भस्मारती व प्रोटोकाल दर्शन पर शुल्क लगाने के बाद समिति अब लड्डू प्रसाद को भी महंगा करने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में भक्तों को लड्डू प्रसाद 260 रुपये किलो में मिल रहा है। आने वाले दिनों में 40 रुपये प्रतिकिलो मूल्य वृद्धि की जाएगी। इसके बाद भक्तों को 300 रुपये किलो में लड्डू प्रसाद खरीदना पड़ेगा। निर्माण लागत का मूल्यांकन करने के बाद दाम बढ़ाए जाएंगे। अगर खर्च अधिक आया तो दाम और भी अधिक हो सकते हैं।
भोपाल : सीने के आर-पार हुआ 10 इंज का खंजर एम्स के डॉक्टर ने की सर्जरी,घर के बाहर हुआ था हमला
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए। इसमें लड्डू प्रसाद के मूल्य का पुर्नमूल्यांकन का प्रस्ताव शामिल था। चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में अतिरिक्त शेड निर्माण करने तथा आटोमैटिक सिस्टम से भी लड्डू बनवाने पर विचार किया गया।
लड्डू प्रसाद निर्माण में उपयोग होने वाली कच्ची सामग्री के उचित रख रखाव के लिए इकाई के समीप कोल्ड स्टोरेज युक्त वेयर हाउस बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ एसएस रावत आदि मौजूद थे।
हमसे इंस्टाग्राम पर जुड़े