इंदौर में रिश्वत लेते फूड अफसर को लोकायुक्त ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, सेल्समैन से मांग रहा था पैसे

इंदौर में रिश्वत लेते फूड अफसर को लोकायुक्त ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, सेल्समैन से मांग रहा था पैसे

Share this News

मध्य प्रदेश में एक बार फिर रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना ने इंदौर में कार्रवाई की है। खाद्य विभाग के एक अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने पीडीएस की दुकान के सेल्समैन से रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। उनके खिलाफ रिश्वत लेने की कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर में अमित कलसी पिता राजकुमार कलसी निवासी 211 आनंद नगर एबी रोड राजेंद्र नगर की एक पीडीएस दुकान है। वे अहीर खेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार ग्राम बांक चंदन नगर में पीडीएस दुकान में सेल्समैन हैं। इसके संचालन में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अड़चनें पैदा कर रिश्वत की मांग की जा रही थी। इससे वे परेशान हो गए थे।

उपचुनाव में हार के बाद एक्शन में कमलनाथ,उम्मीदवारों-चुनाव प्रभारियों को बुलाया भोपाल

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को पकड़ा
इंदौर में जिला खाद्य शाखा के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा चंदननगर के पीडीएस दुकान के सेल्समैन अमित से रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस संबंध में अमित ने लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना के एसपी को शिकायत की। धर्मेंद्र शर्मा ने अमित से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, अन्यथा दुकान में खामियां बताकर उनकी दुकान को बंद कराने की धमकी दी थी।

वन विहार के खुलने का समय बदला,इस कारण से 30 मिनट पहले इंट्री बंद होगी

धर्मेंद्र शर्मा को उनके लग्जरी रेसीडेंसी स्थित निर्माणाधीन मकान के बगीचे में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।