लखनऊ, वाराणसी समेत यूपी के 5 शहरों में 26 अप्रैल तक lockdown ,हाइकोर्ट ने दिया आदेश

    Share this News

    यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट से यूपी सरकार को सख्त निर्देश दिया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य के पांच जिलों में सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि चाहे निजी हो या सरकारी सभी प्रतिष्ठानों को 26 अप्रैल तक बंद कर दें। कोर्ट ने कहा कि केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाए।

    कोविड सेंटर में भर्ती महिला से वार्ड ब्वॉय ने की दुष्कर्म की कोशिश, इलाज के बहाने कपड़ों के भीतर डाला हाथ

    हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के लिए यह निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वित्तीय संस्थानों के विभागों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं, औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों, नगरपालिका के कार्यों और सार्वजनिक परिवहन सहित आवश्यक सेवाओं को इस दौरान केवल छूट दी जाएगी।

    कोरोना के मौजूदा हालात के लिए PM मोदी ज़िम्मेदार उन्हें इस्तीफा देना होगा : ममता बनर्जी

    हाईकोर्ट ने कहा कि तीन से अधिक श्रमिकों वाली सभी किराना और अन्य वाणिज्यिक दुकानें भी 26 अप्रैल तक बंद रहेंगी। इस दौरान मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।

    अपने जीवन की परेशानियाें को दूर करने के लिए जानिए कैसे करें सिंदूर का उपयोग