लॉकडाउन में करीना-तैमूर संग खुश हैं, जानें सेफ क्या करते हैं मिस..

लॉकडाउन में करीना-तैमूर संग खुश हैं, जानें सेफ क्या करते हैं मिस..

Share this News

लॉकडाउन में सैफ अली खान फैमिली संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. सैफ की करीना और तैमूर संग कई तस्वीरें सामने आई हैं. इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में सैफ अली खान ने बताया कि वे लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं. साथ ही सैफ ने ये भी बताया कि वे किस चीज को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं.

अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, 0.01 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंची कीमत

सैफ ने कहा- जिंदगी काफी अलग है. लेकिन कहीं ना कहीं इतनी अलग भी नहीं है. करीना और मैं साथ में ढेर सारा वक्त बिताते हैं. तैमूर भी हमें देख काफी खुश है. गिटार बजाना, किताबें पढ़ना जैसी ढेर सारी चीजें हैं करने को. लेकिन मुझे लगता है कि हम लोग एक जंग भी लड़ रहे हैं. मुझे लगता है कि जो दूसरों की मदद कर पाने में सक्षम हैं, उन्हें जरूर आगे आकर लोगों को सहयोग करना चाहिए.

कांग्रेस ने पूछा- लॉकडाउन से नहीं रूका कोरोना तो क्या है सरकार की रणनीति?

तैमूर के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा- मैं काफी लकी हूं कि मेरे साथ घर पर कोई है. जिसे देख मुझे खुशी महसूस होती है. तैमूर मासूम है, उसे नहीं पता दुनिया में क्या हालात चल रहे हैं, वो अपने आसपास पैरेंट्स को देख ही काफी खुश है. इससे हमें भी पॉजिटिविटी मिलती है. हम साथ में एंटरटेन होने की कोशिश करते हैं. मैं पेंटिंग कर रहा हूं तैमूर के साथ.

अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, 0.01 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंची कीमत

लॉकडाउन में क्या मिस कर रहे सैफ अली खान?

सैफ अली खान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वे काम को काफी मिस कर रहे हैं. बकौल सैफ वे काम पर जाना बेहद मिस करते हैं. इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर की भी तारीफ की. सैफ का कहना है कि लॉकडाउन जैसी मुश्किल घड़ी में जिस तरह से करीना ने खुद को पॉजिटिव रखा है वो तारीफ के काबिल है.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।