मध्यप्रदेश के तीन शहरों में लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया

मध्यप्रदेश के तीन शहरों में लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया

Share this News

मध्यप्रदेश के तीन शहरों धार, अशोकनगर और रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। अब धार और अशोकनगर में 24 मई की सुबह 6 बजे और रतलाम में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दोनों जगह गुरुवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बैठक में तर्क दिया गया है कि जिले में संक्रमण काबू में आ रहा है। नए केस मिलने में भी कमी आई है। ऐसे में सख्ती लागू रहनी चाहिए। अगर ज्यादा छूट दी गई, तो हालात बिगड़ने की आशंका है। इस दौरान सभी पाबंदियां यथावत रहेंगी।

धार में गुरुवार को 112 नए केस सामने आए वहीं, 212 लोग डिस्चार्ज किए गए। यहां एक्टिव केस 1926 हैं।

ऑनलाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, सावधान रहने मध्‍यप्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 8,419 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह पिछले एक महीने में सबसे कम संख्या है। 12 अप्रैल को 8,998 केस मिले थे। इसके बाद हर दिन आंकड़ा बढ़ता गया, लेकिन पिछले चार दिन से कोरोना के केस कम हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 13% से नीचे आ गया है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमित 7 लाख 8 हजार 621 हो गए हैं। इसमें से 4 लाख मरीज पिछले 42 दिन में मिले हैं, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पहुंचने में 1 साल से ज्यादा का समय लगा। इससे कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है।

आसाराम के बाद गुरमीत राम रहीम की तबीयत भी बिगड़ी, कोविड के लक्षण पाए गए

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 74 लोगों की कोरोना से जान गई है। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 6,753 पहुंंच गया है। कोरोना से मई के 12 दिनों में 951 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होता जा रहा है। 12 मई को यह 13% से नीचे आ गया है, जो 11 मई को 14% दर्ज किया गया था। मई के शुरुआत में 25% तक पहुंच गया था।

मध्यप्रदेश: बारात में उमड़ी भीड़ राेकने गई टीम पर हमला, टीआई समेत 4 लोग घायल

प्रदेश में एक्टिव केस 1,08,116 हुए
मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1,08,116 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1577 , भोपाल में 1196 , ग्वालियर में 548 और जबलपुर में 470 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा इंदौर में 9 मौतें हुईं। ग्वालियर में 8,भोपाल व जबलपुर में 5-5 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।

https://www.instagram.com/tv/COkVUWdHK07/?utm_source=ig_web_copy_link

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।