भोपाल में अब मरीजों की जान वार्ड बॉय और प्यून के भरोसे..?

भोपाल में अब मरीजों की जान वार्ड बॉय और प्यून के भरोसे..?

Share this News

नासिक में हुई घटना के बाद भोपाल के 120 अस्पतालों में भी आक्सीजन की व्यवस्था की जांच शुरू हो गई है। जांच में सामने आया कि कहीं वार्ड बॉय आक्सीजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो कहीं अस्पताल में प्यून पर मरीजों की सांसों की जिम्मेदारी है। कहीं भी दक्ष स्टाफ नहीं है जो आक्सीजन के सुरक्षा संबंधी उपायों का विशेषज्ञ हो और जांच कर सटीक जानकारी बता सके। किसी भी अस्पताल में आक्सीजन सिलिंडर के रखरखाव की भी व्यवस्था नहीं है। कहीं-कहीं तो मरीज के बाजू में ही आक्सीजन सिलिंडर रखा मिला।

लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल पाई शराब तो पी लिया हैंड सैनिटाइजर, 7 लोगों की मौत

दरअसल, शनिवार को नगर निगम के अफसरों और इंजीनियरों ने 12 अस्पतालों की जांच की। इसमें अधिकतर अस्पतालों की जांच में दक्ष स्टाफ न होने की बात सामने आई है। नासिक में हुई घटना के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नगर निगम के अफसरों की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। इसमें निगम के अपर आयुक्त सीपी गोहिल के साथ कार्यकारी अभियंता आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधीक्षण यंत्री व सहायत यंत्री हैं। इन्होंने जब अस्पतालों की जांच की तो यह तथ्य सामने आए।

https://www.instagram.com/tv/COFfEkdn5Zq/?utm_source=ig_web_copy_link

कोरोना पॉजिटिव गर्भवती पत्नी के लिए शख्स ने हाईजैक कर ली ऑक्सीजन वाली एम्बुलेंस, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

हैरत की बात तो यह है सिद्धांता अस्पताल में तो आक्सीजन लीक होते पाई गई है। कहीं वाल्व कटे हुए मिले तो कहीं सिलिंडर ही जर्जर दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि राजधानी के निजी अस्पतालों में आक्सीजन के रखरखाव का काम निजी हाथों में सौप रखा है, इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं किया जा रहा है।

बांदा जेल में कैद माफिया मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव, शनिवार को हुई थी कोविड जांच

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।