लियोनेल मेसी ने छठा गोल्डन शू अवॉर्ड जीता..

लियोनेल मेसी ने छठा गोल्डन शू अवॉर्ड जीता..

Share this News

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 2018-19 सीजन का यूरोपीयन गोल्डन शू अवॉर्ड जीत लिया है. अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के कप्तान मेसी ने अपने करियर में छठी बार इस खिताब को जीता है. पिछले सीजन में मेसी ने स्पेनिश लीग (ला-लिगा) में 34 मैचों में कुल 36 गोल किए थे और बार्सिलोना को खिताब तक पहुंचाया था. उन्होंने लगातार तीसरे साल यह अवॉर्ड जीता है.

कांप्लेक्स निर्माण में अवैध रेत का उपयोग, कंप्यूटर बाबा और प्रशासन की खुली पोल..

Leo Messi.

Best goalscorer.

Best free kick taker.

Best playmaker…..

Just the best. ??????

— JAKE BUCKLEY ?? (@TheMasterBucks) October 16, 2019

32 साल के मेसी को बुधवार को बार्सिलोना के एंटिगा फेबरिका ईस्ट्रेला डैम में हुए एक समारोह में पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर मेसी का परिवार भी उनके साथ मौजूद था और उनके बच्चों ने उन्हें ट्रॉफी दी.

— OTRO (@OTRO) October 16, 2019

मेसी ने कहा, ‘मेरे साथियों के बिना मैं इतने गोल नहीं कर पाता, यह ट्रॉफी सभी के लिए है. यह पूरी टीम के बेहतरीन होने का सबूत है.’

उन्होंने सबसे पहले 2009-10 सीजन में गोल्डन शू खिताब जीता था. उन्होंने सीजन में कुल 34 गोल किए थे. उसके बाद मेसी ने 2011-12, (50 गोल), 2012-13( 46 गोल) , 2016-17 (37 गोल), 2017-18 (34 गोल), 2018-19 (36 गोल) में यह खिताब अपने नाम किया. मेसी के पास क्रिस्टियानो रोनाल्डो से दो गोल्डन शू ज्यादा हैं.

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है