लक्ष्मण की 281 रन की पारी स्पिनगेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन 2 पारियों में से एक: इयान चैपल

    Share this News

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने वीवीएस लक्ष्मण की 281
    रन की पारी को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे बेहतरीन दो पारियों
    में से एक बताया है। लक्ष्मण ने यह पारी 2001 में ऑस्ट्रेलियाई लेग ।
    स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली थी।
    इस मैच में फॉलोआन खेलने के बावजूद लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की
    180 रन की पारी के बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी। दूसरी
    पारी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डग वॉल्टर्स की शतकीय पारी है, जिन्होंने
    1969 में मद्रास माइनफील्ड में ईरापल्ली प्रसन्ना की बेहतरीन

    16 साल पहले वीरू के तूफान में उड़ा था पाकिस्तान, मुल्तान में रचा था इतिहास


    ऑफ-स्पिन के खिलाफ खेली थी। चैपल ने क्रिकेट वेबसाइट
    ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखे अपने कॉलम में कहा, “कोरोनावायरस
    महामारी के कारण क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। ऐसे समय में मैंने उन
    बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में सोचा, जिन्होंने शानदार फुटवर्क का
    इस्तेमाल कर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ बड़ी पारियां खेली
    हैं। इसमें दो पारियां सबसे बेहतरीन हैं। पहली भारत के लक्ष्मण की

    और दूसरी ऑस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स की।” @vslaxman281
    @rahuldravidd #lanChappell @indiancricketteam