महिलाओं पर सरेआम बरसाए लठ,जान बचाकर भागती नजर आईं महिलाएं

महिलाओं पर सरेआम बरसाए लठ,जान बचाकर भागती नजर आईं महिलाएं

Share this News

छतरपुर में जमीन के लिए लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े लोग

छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में जमकर बवाल हुआ। यहां दो पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस दौरान महिलाओं पर बेरहमी से लाठी बरसाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिलाएं खुद को बचाने इधर-उधर भाग रही हैं। मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल में कट्टा अड़ाकर दिनदहाड़े लूट,ओला टैक्सी चालक की टैक्सी और मोबाइल लूटकर भागे

मामला सटई नगर और थांह इलाके का है। पीड़ित बबलू यादव का कहना है कि वार्ड नंबर-8 में मेरी जमीन है। इस जमीन पर रैकवार परिवार ने कोर्ट में आपत्ति लगा रखी है। मामला कोर्ट में चल रहा है। सोमवार सुबह रैकवार परिवार विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था। जानकारी मिली तो मेरे पिता मौके पर पहुंचे और काम को रोकने को कहा। इस पर कोमल, हरिकिशन और हरिराम रैकवार ने पिता को अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

पिता, पत्नी और भतीजे को पीटा

पिता उन्हें समझा ही रहे थे कि उन्होंने लाठी-डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब मेरी पत्नी रामकुंवर यादव, भाभी माया और भतीजा भरत उन्हें बचाने पहुंचे तो उनकी भी बेरहमी से पिटाई की गई। हमले में पत्नी की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। सूचना के बाइ थाना प्रभारी एसआई प्रदीप सराफ भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बबलू की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

भोपाल के SBI बैंक में लगी आग फर्नीचर और कागजात जलकर खाक,3 फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग में काबू

सड़क पर गिराकर बुजुर्ग को पीटते दूसरे पक्ष के लोग।
सड़क पर गिराकर बुजुर्ग को पीटते दूसरे पक्ष के लोग।
CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।