दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। उनके चाहने वाले अब भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनमें उन्हें गोद में खिलाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी शामिल हैं। 90 साल की लता ने भावुक होते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं कि काश ऋषि असल जिंदगी में भी उसी तरह लौट आएं, जिस तरह फिल्म ‘कर्ज’ में उनकी वापसी हुई थी।

लता ने लिखा- यह सोचना पागलपन, मगर काश!
लता ने ‘कर्ज’ के गीत ‘ओम शांति ओम’ के यूट्यूब वीडियो की लिंक शेयर करते हुए लिखा है, “ऋषिजी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे। ये सोचना पागलपन सा लगता है, मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप ‘कर्ज’ फिल्म में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आ जाएं तो कितना अच्छा होगा।”
वह तस्वीर, जो ऋषि के लिए थी बेशकीमती
चार महीने पहले ही ऋषि ने ट्विटर पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लता की गोद में नजर आ रहे थे। इसके कैप्शन में ऋषि ने लिखा था, “नमस्ते लताजी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत-बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए।”. https://vicharodaya.wpcomstaging.com/2020/05/02/betul-may-well-be-the-only-pat

फोटो देख लता ने की थी अच्छी सेहत की दुआ
ऋषि कपूर की बचपन वाली फोटो देखने के बाद लता मंगेशकर को उनके पिता राज कपूर की याद आ गई थी। उन्होंने ऋषि को जवाब देते हुए लिखा था, “नमस्कार ऋषिजी। फोटो देखके मुझे बहुत बहुत खुशी हुई। मुझे भी ये फोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आई। ये फोटो में भाभी ने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।” https://youtu.be/gMONbnZ4ops

Advertisement

By