बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों के घर बुधवार को इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। इनमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, निर्माता अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मनटेना शामिल हैं। इन पर टैक्स चोरी का आरोप है। शहर में 22 जगह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी है।
करीना के घर मिलने पहुंचे अर्जुन-मलाइका, तभी गेट पर हुआ कुछ ऐसा
फैंटम के बैनर तले अनुराग कश्यप ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सीरीज बनाई। विक्रमादित्य मोटवानी ने ‘लुटेरा’, विकास बहल ने ‘क्वीन’ और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने ‘ट्रैप्ड’ बनाई। लेकिन अब आने वाले वक्त में इन लोगों को साथ में काम करते हुए देख पाना मुश्किल होगा, क्योंकि इन सभी ने अब अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है।
अजय देवगन की गाड़ी के सामने आकर युवक ने निकाला गुस्सा#AjayDevgn #ajay_devgan_car #अजय_देवगन_कायर_है #vicharodaya #modi_jawab_do #BaakhabarSantRampalJi pic.twitter.com/dNt62g1NkY
— विचारोदय (@vicharodaya) March 3, 2021
अपने ही जीजा की बीच चाैराहे में चाकू सेे गोदकर की हत्या, जाने क्या थी वजह ?
मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं। यह सभी फैंटम फिल्म्स से जुडे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को फैंटम फिल्म्स कंपनी के कामकाज और लेनदेन में गड़बड़ी का शक है। छापेमारी मिले दस्तावेज और सबूतों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ सकता है। इसमें कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।