जेईई परीक्षा घोटाले का पर्दाफाश कर पुलिस ने की गिरफ्तारी जानिए क्‍या है पूूूूरा मामला : Vicharodaya
Share This News

घोटाले में सेटिंग सेंटर के तीन कर्मचारी भी शामिल

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम ने जताया शोक

आईआईटी सहित देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली जेईई मेन्‍स परीक्षा में 99.8 % अंक लाने वाले असम के टॉपर नील नक्षत्र दास को बुधवार के दिन पुलिस ने घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी जगह पर किसी अन्य छात्र से परीक्षा दिलवाई थी इस घोटाले में नील नक्षत्र के साथ-साथ उनके पिता और सेटिंग सेन्‍टर के तीन कर्मचारी भी शामिल थे इसीलिए पुलिस ने सभी के खिलाफ केस फाइल किया है

लॉकडाउन के बाद बढ़ती ऑनलाइन ठगी से सावधान

पुलिस के मुताबिक छात्र 5 सितंबर 2020 को परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर गया था लेकिन उसने परीक्षा नहीं दी उसमें सिर्फ बायोमेट्रिक फॉर्मेलिटी को पूरा किया और परीक्षा कॉपी में अपना नाम रोल नंबर लिख कर वापस आ गया उसकी जगह किसी दूसरे ने परीक्षा दी इस घोटाले में सेंटर के निरीक्षक ने भी आरोपी की मदद की थी

YouTube player

घाटों पर आज भी जारी रहेगा विसर्जन,समितियों ने सोमवार को भी कराया कन्याभोज

यह मामला तब सामने आया जब आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी जिसमें आरोपी परीक्षा में टॉप करने के लिए जो हथकंडे अपनाए गए थे उनका जिक्र कर रहा था इस मामले में दिसपुर के मथुरा नगर निवासी मित्रदेव शर्मा असम पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराई थी

https://www.instagram.com/tv/CGcZWWHHGiI/?utm_source=ig_web_copy_link

सेल्समैन को डीप फ्रीजर में डाल जिंदा जलाया जाने क्या थी वजह

पुलिस का यह कहना है कि यह सिर्फ एक कैंडिडेट का केस नहीं बल्कि बड़ा घोटाला हो सकता है पुलिस ने एग्जाम सेंटर को सील कर मैनेजमेंट को समन भेजा है और घटना की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भी दे दी है

Advertisement

Share This News