अपने ही जीजा की बीच चाैराहे में चाकू सेे गोदकर की हत्‍या, जाने क्‍या थी वजह ?

अपने ही जीजा की बीच चाैराहे में चाकू सेे गोदकर की हत्‍या, जाने क्‍या थी वजह ?

Share this News

यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का है जहां झूठे सम्मान के लिए सालों ने अपने ही जीजा की बीच चौराहे में ले जाकर हत्या कर दी पहले अपने जीजा को घर बुलाया और वहां पर जीजा का स्वागत सत्कार किया फिर बहला-फुसलाकर अपने साथ मोती तबेला चौराहा तक ले जाकर जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

राजधानी में महिला की हत्या नेशनल हाइवे के पास मिली लाश

आपको बता दें मिर्जाबाग कॉलोनी (देवास) में रहने वाला समीर आरोपी साले की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान उसको आरोपी की बहन से प्रेम हो गया समीर ने दो महीने पूर्व आरोपी की बहन अलमास से प्रेम विवाह कर लिया था। आरोपी के रिश्तेदार इस बात को लेकर ताने देते थे। आरोपी को लगता था पूरे मोहल्ले में इज्जत खराब हो गई।

https://www.instagram.com/p/CL1_tHQpbTS/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्नाव:दलित लड़कियों की मौत पर बड़ा खुलासा प्रेम संबंध के लिए किया इंकार तो कीटनाशक पिलाया

अलमास के पिता नईम की तबीयत खराब चल रही थी, इसलिए दोनों पति-पत्नी रविवार को उनसे मिलने देवास से इंदौर के मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद बदला लेने के लिए अब्दुल उसे चिकन की दुकान दिखाने का बहाना बनाकर चौराहे पर ले गया। यहां पहले से उसका भाई अयाज मौजूद था। उसने आते ही अपने जीजा को चाकू मारना शुरू कर दिए। आरोपी ने करीब 13 से अधिक बार चाकू के वार किए और फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। आरोपी की मोती तबेला में चिकन की दुकान है।

https://youtu.be/1Oe_Ei9ipRI?t=75

सिर्फ वोट और नोट के लिए गांधी जी का इस्तेमाल करती है कांग्रेस : नरोत्तम मिश्रा

रावजी बाजार थाना टीआई सविता चौधरी के मुताबिक घटना शाम करीब 6 बजे मोती तबेला स्थित रॉयल कैफे के सामने की है मरने वाले के दो साले थे लेकिन बताया जाता है कि हत्या एक ने की है। पुलिस ने फिलहांल दोनों को हिरासत में लिया है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।