नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई अहम मामले पर फैसले लिए गए। दिवाली से पहले मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रमुख फसल गेहूं का एमएसपी 85 रुपए बढ़कर 1925 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है, पहले 1840 रुपए था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, रविशंकर प्रसाद और हरदीप सिंह पुरीने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
BCCI के अध्यक्ष बने गांगुली..

वहीं दलहनों के एमएसपी में 325 रुपये क्विंटल तक की वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीई) की यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। सीसीई ने फसल वर्ष 2019 -20 के लिये सभी रबी फसलों के लिये कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने को मंजूरी दे दी है।

अनुपम खेर की 501वीं फिल्म..

एमएसपी वह दर है जिस मूल्य पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। सीसीई ने 2019 -20 के लिये गेहूं का एमएसपी 85 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1925 रुपये प्रति क्विंटल किया है जो पिछले साल 1840 रुपये प्रति क्विंटल था। चालू फसल वर्ष के लिये जौ का एमएसपी 85 रुपये बढ़ाकर 1525 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है जो पिछले साल 1440 रुपये प्रति क्विंटल था। दाल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिये मसूर का एमएसपी 325 रुपये बढ़ाकर 4800 रुपये प्रति क्विंटल किया गया जो पिछले साल 4475 रुपये प्रति क्विंटल पर था। इसी प्रकार चना का एमएसपी 255 रुपये बढ़ाकर 4875 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। इससे पिछले साल यह 4620 रुपये प्रति क्विंटल था।

YouTube player

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com