पिकनिक मनाने गए 3 युवक केरवा डैम में डूबे : Vicharodaya
Share This News


भोपाल के केरवा डैम में पिकनिक मनाने गए 3 युवक पानी में बह गए। तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी और वो नहाने के लिए पानी में उतरे थे लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते तीनों का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके चलते तीनों पानी में डूब गए। एक युवक को तैरना आता था तो उसने किसी तरह झाड़ियों को पकड़कर खुद को बहने से रोका लिया जिसे बाद में SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया। वहीं 2 युवकों की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके चलते एक युवक के शव को बरामद किया गया है। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े:साध्वी के बयान पर भड़के सिंधिया, बोले- अपने गिरेबान में झांके BJP

रीवा में तीन साल के मासूम के पेट से पीठ तक घुसा सरिया, डॉक्‍टरों ने ऐसे निकाला

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com