कश्मीर की अखंडता से नहीं होगा समझौता, तुर्की का दौरा रद्द कर PM मोदी ने दिया संदेश..

कश्मीर की अखंडता से नहीं होगा समझौता, तुर्की का दौरा रद्द कर PM मोदी ने दिया संदेश..

Share this News

कश्मीर की अखंडता पर भारत इंच पर भी समझौता नहीं करने वाला है. अगर कोई भी विदेशी ताकत या देश इस मसले पर चौधराहट या हिटलरशाही दिखाने की कोशिश करेगा तो इंडिया ऐसे सत्ता प्रतिष्ठानों का पूरी दमखम के साथ प्रतिकार करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की का दौरा रद्द कर वहां के राष्ट्रपति एर्दोगन को यही संदेश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं, यहां से उन्हें तुर्की जाना था लेकिन अब वह वहां नहीं जाएंगे.

प्रधानमंत्री के आवास में गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर सिनेमा जगत के दिग्गजों की दस्तक..

तुर्की, मलेशिया और पाकिस्तान को संदेश

प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुर्की की यात्रा रद्द कर मलेशिया और पाकिस्तान को भी यही संदेश दिया है. भारत का रुख साफ है कि अगर हमारे हितों को प्रभावित करने की कोशिश की गई तो हम भी इसका सलीके से जवाब देंगे. पीएम मोदी की अंकारा यात्रा पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी थी और इसमें अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और रक्षा सहयोग पर बात होनी थी. तुर्की भारत में कई निवेश कार्यक्रम में रुचि दिखा रहा था, लेकिन कश्मीर पर तुर्की के रुख के बाद भारत ने उसके साथ सहयोग की नीति पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे कोहली, t-20 सीरीज में कर सकते है आराम..

इकोनॉमी पर चोट, कूटनीतिक का घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की एक रक्षा क्षेत्र की कंपनी इंडियन नेवी के लिए शिप का निर्माण करती थी, लेकिन इस प्रकरण के बाद इस कंपनी के काम पर रोक लगा दी गई है. यही नहीं तुर्की ने जब उत्तरी सीरिया में कुर्द विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया तो भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसका विरोध किया और इसे एकतरफा कार्रवाई करार दिया. भारत के अलावा चीन ने भी तुर्की के इस कदम की निंदा की थी. आखिरकार तुर्की को कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकनी पड़ी.

रांची के जेएससीए स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत की पहले बैटिंग..

FATF में भी पाकिस्तान को बचाने आया

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. एर्दोगन ने वैश्विक मंच पर भारत को घेरने की नाकाम कोशिश की थी. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक (FATF) में भी तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की बैठक में आतंकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डालने की तैयारी चल रही है. यहां भी तुर्की ने सच्चाई से मुंह मोड़ कर पाकिस्तान का साथ दिया और भारतीय हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.

CM अमरिंदर ने इमरान खान से की अपील, कहा- करतारपुर के तीर्थयात्रियों से न लें फीस..

भारत के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की इस यात्रा पर कोई जानकारी नहीं दी है. मंत्रालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “यात्रा पर कोई फैसला ही नहीं हुआ था, इसलिए इसे रद्द किए जाने जैसी कोई बात ही नहीं है.” बता दें कि तुर्की और भारत के रिश्तों में कभी बहुत गर्मी नहीं रही लेकिन इस यात्रा के रद्द होने से साफ है कि दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है.

https://youtu.be/Avq6CqRweSQ

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है