कनिका कपूर ने जीती कोरोना से जंग, पांचवीं रिपोर्ट आई नेगेटिव..

कनिका कपूर ने जीती कोरोना से जंग, पांचवीं रिपोर्ट आई नेगेटिव..

Share this News

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो लंबे समय से कोरोना से पीड़ित हैं, उनके लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है. कनिका कपूर की PGI में पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इससे पहले लगातार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. ऐसे में ये खबर कनिका और उनके परिवार के लिए किसी राहत से कम नहीं है.

राहुल गांधी बोले- ताली बजाना, दीया जलाना हल नहीं, कोरोना से जंग के लिए ज्यादा टेस्ट जरूरी..

कोरोना नेगेटिव पाई गईं कनिका!

बता दें कि कनिका कपूर के अभी तक कुल 6 बार टेस्ट हो चुके हैं. एक टेस्ट उनका केजीएमयू में हुआ तो वही बाकी पांच टेस्ट पीजीआई में किए गए हैं. अब हाल ही में किए गए टेस्ट में कनिका कपूर में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. अगर एक और बार कनिका कपूर नेगेटिव पाई जाती हैं, तो उन्हें डिस्चार्ज करने पर फैसला हो सकता है.

पीएम का बैठक में अधिकारियों को निर्देश- मास्क, वेटिंलेटर की ना हो कमी..

वैसे पीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमन ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि कनिका कपूर की हालत में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा था कि कनिका कपूर नॉर्मल हैं. वो सामान्य खाना पीना खा रही हैं. उनमें कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उस समय कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, इसलिए उनका परिवार काफी परेशान था. मगर अब कनिका कपूर की हालत में सुधार है और वो पहली बार कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं.

14 अप्रैल तक बैंक बंद, जानिए छुट्टियों की लिस्ट..

ऐसे में अगर कनिका दोबारा कोरोना नेगेटिव आती हैं तो उन्हें जल्दी अपने घर जाने का मौका मिल सकता है. वैसे खुद कनिका भी अपने घर को काफी मिस कर रही हैं. कुछ समय पहले कनिका ने एक पोस्ट किया था. उसमें सिंगर ने लिखा था- सोने जा रही हूं. आप सभी को अपना प्यार भेज रही हूं. सेफ रहें. आप सभी का मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया. लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं. अपने बच्चों और फैमिली के पास जाने का इंतजार है. मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।