ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलेश्वर पटेल ने भाजपा में लगाया बड़ा आरोप

ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलेश्वर पटेल ने भाजपा में लगाया बड़ा आरोप

Share this News

ओबीसी आरक्षण को खत्म कराने बीजेपी अपना रही कई हतकंडे सरकारी वकील की खराब पैरवी को बताया जिम्मेदार

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एकबार फिर ओबीसी के 27% आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई टल जाने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल ने भाजपा सरकार को आडे़ हाथ लिया |

कमलेश्वर पटेल
कमलेश्वर पटेल

भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अदालत में इस मामले को सक्षम तरीके से उठाना ही नहीं चाहती कमलेश्वर पटेल ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में 27% आरक्षण लागू किया था। शिवराज सिंह चौहान सरकार के महाधिवक्ता द्वारा मुख्य सचिव को दिनाँक 25 अगस्त को पत्र लिखकर प्रशासन में सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व के डेटा चाहे थे,जो अप्राप्त है, इसलिए 20 सितंबर को केस की सुनवाई नही हो सकी।

 कुर्सी जाने के डर से दिमागी संतुलन खो बैठे हैं शिवराज सिंह चौहान: जीतू पटवारी

जिस तरह से शासन माननीय उच्च न्यायालय को ओबीसी से जुड़ा डाटा उपलब्ध नहीं करा रहा है, उससे साफ पता चलता है कि सरकार की मंशा को अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण बनाए रखने की नहीं है। इसके साथ ही कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगातार ओबीसी आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया ।

साथ ही पटेल ने शिवराज सरकार ने इस पूरे मामले में खलनायक की भूमिका निभाने और जानबूझकर 17 महीने तक हाईकोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या करके सभी पदों पर 27 फ़ीसदी आरक्षण के आधार पर भर्तियां नहीं होने व इस अवधि के दौरान जो लोग सरकारी नौकरी और पढ़ाई में प्रवेश पाने से वंचित रह गए ओबीसी वर्ग के उन सभी युवाओं से शिवराज सिंह चौहान को माफी मांगने की सलाह भी दी |

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।