कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट कल..

    Share this News

    नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में सिंधिया ने पार्टी बदलकर जो कमलनाथ सरकार को अपनी शक्ति का प्रर्दशन किया है उससे पूरी जनता साथ ही सरकार हैरान और परेशान हैं। फ्लोर टेस्ट की अटकलें भी सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दी है। अब कल कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। गुरुवार को यानी आज सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया। कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की पूरी प्रक्रिया कल शाम 5 बजे तक पूरी करने को भी कहा है।

    कोरोना का कहर: देश में चौथी मौत..

    इससे पहले, भाजपा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लगातार दूसरे दिन सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने स्पीकर एनपी प्रजापति से पूछा, ‘क्या वे वीडियो लिंक के जरिए बागी विधायकों से बात कर सकते हैं और फिर उनके बारे में फैसला कर सकते हैं?’ इस पर स्पीकर की तरफ से पेश वकील अभिषेक सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- ‘नहीं, ऐसा संभव नहीं है। स्पीकर को मिले विशेषाधिकार को सुप्रीम कोर्ट भी नहीं हटा सकता।’ स्पीकर ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफों पर फैसला लेने के लिए 2 हफ्ते का वक्त मांगा। इस पर कोर्ट ने कहा कि इतना समय देना सोने की खदान जैसा होगा, इससे हॉर्स ट्रेडिंग बढ़ेगी। फ्लोर टेस्ट कराने की मांग करती याचिका भाजपा ने दाखिल की है। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच सुनवाई कर रही है।

    https://youtu.be/JJukEbepdyU

    Comments are closed.