समाज में सकारात्मकता का संदेश देने यंगशाला का गणपति विसर्जन के बाद जल स्रोतों को साफ करने नगर निगम के साथ संयुक्त आयोजन
समाज में सकारात्मकता का संदेश देती यह खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैं जहां के युवाओं ने गणपति विसर्जन के बाद जल स्रोतों से पूजा-पाठ की सामग्री और अन्य कचड़ा हटाने की पहल की है युवाओं के ग्रुप यंगशाला के सदस्यों का कहना है कि जहां हम धार्मिक मान्यताओं को मानते हुए गणपति प्रतिष्ठा कर उन्हें सम्मान पूर्वक विसर्जन कर समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं तो वही जल स्रोतों और विसर्जन स्थल को दूषित करते हुए पूजा-पाठ की सामग्री पर्यावरण को प्रदूषित करते हुए नकारात्मक संदेश देते हैं जिसके कारण पानी में रहने वाले जीव जंतु भी प्रभावित होते हैं
सागर के जैन मंदिर में पुजारी ने बच्चे को खंभे से बांधकर पीटा,परिवार वालों ने आकर बचाया
यंगशाला के सदस्यों ने भोपाल नगर निगम के साथ मिलकर विसर्जन स्थल पर फैली फिल्म पूजा-पाठ की सामग्री को इकट्ठा किया जिसमें प्रमुख रूप सेनारियल, फूल मालाएं, भगवान की फोटो, सिंदूर, अगरबत्ती, चुनरी, शादी में उपयोग किए जाने वाले मंडप, मटकियां, फल, दूध के पैकेट और ढेर सारी पन्नियां आदि। यंगशाला के युवाओं ने बताया कि पिछले कई सालों से यह सब देखकर युवाओं को लगा कि हमें लोगो को पर्यावरण को लेकर जागरूक करना चाहिए, पर यह तब मुश्किल हो जाता है जब यह मामला लोगों की आस्था से जुड़ा हो।

यंगशाला के युवाओं में शामिल रहे रोली शिवहरे, सुभाष गर्ग, राहुल धुर्वे, अमित साहू, टी देवाशीष, देवेश सिंह, शिवानी बाथम, हिमांशी शर्मा, ईशा और वैष्णवी साहू । युवाओं के साथ नगरनिगम की ओर से जान्हवी दुबे ने शामिल हुई। युवाओं ने कहा कि हम यह लगातार जारी रखेंगे।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े