Jan Dhan account: मोदी सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खाते में भेजा 500-500 रुपये, ऐसे निकलेगा पैसा

    Share this News

    पेट्रोल-डीजल की कीमतें 50 दिनों बाद एक बार फिर बढ़ी

    जन धन बैंक खाता धारक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मई के लिए 500 रुपये की दूसरी किस्त भेज दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च के आखिर में कहा था कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाता धारक हर महिला को 500 रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अगले तीन महीने तक भुगतान किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अप्रैल महीने के लिए पहली किस्त जारी कर दी। अनुग्रह राशि कोविड-19 से उत्पन्न आर्थिक संकट पर काबू पाने के लिए मार्च में सरकार द्वारा घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है।

    बैंकों ने सख्त किया नियम

    बैंकों ने हालांकि इस बार पैसा निकालने के नियमों को काफी कड़ा कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए नये नियम बनाए हैं। पिछली बार अप्रैल में जब सरकार ने पैसा खातों में डाला था, तब भी महिलाओं की काफी भीड़ लग गई थी। अबकी बार बैंकों ने फैसला किया है कि खाता संख्या के आखिरी अंक के अनुसार लोगों को पैसा जारी किया जाएगा।https://www.instagram.com/p/B_zndQGpp0-/?igshid=vmljqq1q16j6

    बैंक शाखा के बाहर न लगाएं भीड़

    आईबीए ने लोगों से अपील की है कि वो बैंकों के सामने भीड़ न लगाएं। जिसका जो खाता संख्या है, केवल वो ही व्यक्ति पैसा निकालने तारीख के हिसाब से आए।https://youtu.be/8F_zLeAI0sk