पुलिस हिरासत में हुई मौतों पर घिरी कमलनाथ सरकार, बीजेपी ने उठाए सवाल : Vicharodaya
Share This News

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए नौ महीने हो गए हैं। लेकिन कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में सरकार अभी पूरी तरह से कामयाब नहीं हुई है। पुलिस कस्टडी में लगातार हुई तीन मौतों में सरकार को हिला कर रखे दिया है। पुलिस विभाग के इन कारनामों को कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। लेकिन सरकार इनपर कठोर कार्रवाई करने के बजाए मामलों को रफा दफा करने में लगी है। विपक्ष भी सरकार को इन मामलों पर घेरने की तैयारी में है। kamal_nath_1524314292_618x347.jpeg

पुलिस की लापरवाही के चलते नौ महीने में पुलिस हिरासत में तीन व्यक्तियों को मौत हो चुकी है। पुलिस हिरासत में मौत के यह मामले भोपाल, शिवपुरी और दतिया में सामने आए हैं। राजधानी भोपाल में जून महीने में शिवम मिश्रा को मौत पुलिस हिरासत में हुई थी। पुलिस पर आरोप लगा था कि पुलिस ने शिवम को बेरहमी से पीटा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में सरकार ने पुलिस अफसर को लाइन अटैच कर सस्पेंड करने की कार्रवाई की थी। इसके आगे मामला अभी तक ठंडे बस्ते में चला गया है। वहीं, दूसरा मामला शिवपुरी जिले का है। 22 अगस्त को शिवपुरी के खनिया धाना थाने में एक प्रकरण दर्ज हुआ था। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में शोभराम लोधी को गिरफ्तार किया था। हिरासत में उसकी मौत होने के बाग यहां भी सिर्फ लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई। तीसरा मामला जबलपुर शहर का है। यहां भी पुलिस हिरासत में जुआ खेलने के आरोपी सुरेश को चौकी लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

kamaljpg

दतिया में थाना प्रभारी सस्पेंड

इन तीन मामले से सबक लेने के बजाए दिताय पुलिसा भी उनकी ही रहा पर निकल पड़ी। दतिया के चिरूला थाना क्षेत्र में ग्राम तगा में जुए की कार्रवाई करने गई पुलिस ने चरण सिंह को हिरासत में लिया था। पुलिस पर आरोप है कि चरण सिंह के साथ हारिसत में लेने के बाद बेरहमी से मारपीट की गई है जिसके बाद उसका हालत बिगड़ने पर उसे ग्वालियर रैफर किया है। इस मामले में एसपी डी कल्याण ने थामा प्रभारी दिनेश सिंह कुशनवाहा और एएसपी सियाशरण को सस्पेंड किया है।

बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस

लगातार हो रही इन हत्याओं के सामने आने के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि  प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है। सरकार पूरी तरह से पुलिस को संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाने में विफल साबित हुई है।

@vicharodaya

यह यी पढे़

     मोदी-ट्रंप की बातचीत से घबराए इमरान, आधी रात पाकिस्तान में मची ‘भगदड़

आर्टिकल 370 पर शिवराज सिंह ने नेहरू को लेकर दिया विवादास्पत बयान,मचा बवालपाकिस्तान से मिला

राजनाथ सिंह को जबाब,जाने क्या कहा विदेश मंत्री कुरैशी ने?

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com