रीवा में तीन साल के मासूम के पेट से पीठ तक घुसा सरिया, डॉक्‍टरों ने ऐसे निकाला : Vicharodaya
Share This News

रायपुर कर्चुलियान थाना के पहाड़िया गांव में तीन साल के मासूम के पेट में सरिया घुस गया, जो पीठ के बाहर तक निकल गया।

Capture.PNG

रविवार को यह घटना उस समय हुई, जब वह सीढ़ी से नीचे उतर रहा था और फिसल जाने के कारण वह पिलर में जा गिरा जिसमें सरिया निकली हुई थी। मासूम सरिया में फंसा चीखता-चिल्लाता रहा।

जब परिजन की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। चार डॉक्टरों की टीम ने सवा घंटे तक ऑपरेशन कर सरिया निकाला।

संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि शिवेंद्र पांडेय के तीन वर्षीय बेटे रुद्र का ऑपरेशन सफल रहा है। अभी बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया है।

@vicharodaya

 

https://vicharodaya.wpcomstaging.com/2019/08/26/g7-me-pradarshan/

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com