रायपुर कर्चुलियान थाना के पहाड़िया गांव में तीन साल के मासूम के पेट में सरिया घुस गया, जो पीठ के बाहर तक निकल गया।
रविवार को यह घटना उस समय हुई, जब वह सीढ़ी से नीचे उतर रहा था और फिसल जाने के कारण वह पिलर में जा गिरा जिसमें सरिया निकली हुई थी। मासूम सरिया में फंसा चीखता-चिल्लाता रहा।
जब परिजन की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। चार डॉक्टरों की टीम ने सवा घंटे तक ऑपरेशन कर सरिया निकाला।
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि शिवेंद्र पांडेय के तीन वर्षीय बेटे रुद्र का ऑपरेशन सफल रहा है। अभी बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया है।
@vicharodaya
https://vicharodaya.wpcomstaging.com/2019/08/26/g7-me-pradarshan/