रिवाल्वर अड़ाकर लोहा कारोबारी का अपहरण दोस्त के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में 7 जून को खिलौने के रिवाल्वर अड़ाकर लोहा कारोबारी अंकुर मित्तल का अपहरण कर लिया गया जिसके बाद पुलिस ने दोस्त कारोबारी के दोस्त के साथ दो बदमाशों गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अपहरण की वजह कारोबारी का अपने दोस्त पर शक करना था उसकी वजह से कारोबारी की पत्नी अलग रह रही थी जिसे लेकर एक लंबे समय से कारोबारी और उसके दोस्त के बीच मनमुटाव चल रहा था दोस्त ने कारोबारी को सबक सिखाने के लिए अपने साथियों को बताया कि कारोबारी अंकुर काफी पैसे वाला है यदि उसका अपहरण जिया जाए तो आराम से लगभग 30-40 मिल जाए यह बात सुनकर उसके दोस्त अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए राजी हो गए।
7 जून को जैसे ही व्यापारी फैक्ट्री जाने के लिए आरोपी बाइक से उसका पीछा करते हुए पहुंचे। आईटीआई तिराहे के पास व्यापारी ने पान खाने के लिए जैसे ही कार रोकी। उसी समय आरोपियों ने खिलौनी वाली रिवाल्वर अड़ाकर कारोबारी को उसके ही कार से अगवा कर लिया।
मां की लाश को पन्नी में भर बेटी ने बैतूल के जंगल में फेंका,पति ने दिया था साथ
एडिशनल डीसीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि पद्मनाभ नगर में रहने वाले मनन, रायसेन निवासी समीर खान, अब्बास उर्फ सबलू को गिरफ्तार किया गया है। मनन लोहा कारोबारी अंकुर मित्तल का दोस्त है। मेहता मार्केट अशोका गार्डन में वह फोटो कॉपी की दुकान चलता है। जबकि अब्बास और समीर मजदूरी करते हैं। वह वर्तमान में ऐशबाग इलाके में रहते हैं। मनन ने इन दोनों को दोस्त का अपहरण कर पैसा कमाने का लालच दिया था।
आपको बतादें,7 जून की सुबह करीब 11 बजे पद्मनाथ नगर निवासी अंकुर मित्तल का दो बदमाशों ने आईटीआई तिराहे के पास से उनकी कार से दो अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद बदमाश उन्हें होशंगाबाद रोड पर ले गए। 30 लाख रुपए की 2 घंटे के अंदर व्यवस्था करने के लिए कहकर आरोपियों ने उन्हें छोड़ दिया था। इसकी शिकायत अंकुर ने गोविंदपुरा पुलिस से की थी आरोपियों ने व्यापारी से 10 हजार रुपए छीन भी लिया था। उनका प्लान यह था कि व्यापारी से जब 30 लाख रुपए मिलेगा। तब सभी लोग मिलकर बांट लेंगे।
रेप के आरोपी 2 युवकों को भीड़ ने जिंदा जलाया, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
खुद दुकान में बैठा रहा, दोस्तों को भेजा
घटना के समय मनन अपनी दुकान में बैठा था। जबकि उसने अपने दोनों दोस्तों को बाइक देकर अंकुर का अपहरण करने के लिए भेज दिया था। दोनों आरोपी बाइक से आईटीआई तिराहे के पास पहुंचे। इसके बाद कारोबारी का अपहरण कर होशंगाबाद रोड लेकर गए। बाद में कारोबारी को 30 लाख रुपए की मांग कर उसे पैसे की व्यवस्था करने के लिए छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी मिसरोद से टैक्सी बुककर घटना स्थल पर पहुंचे। जहां, किसी राहगीर से मोबाइल मांगकर कारोबारी को पैसे लाने के लिए फोन लगाया। लेकिन, तब तक व्यापारी पैसे की व्यवस्था नहीं बना सका था।
170 कैमरों के पुलिस ने खंगाले फुटेज
पुलिस ने आरोपियों के पकड़ने के लिए करीब 170 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें संदिग्धों का हुलिया मिला। पुलिस ने साक्ष्यों की कड़िया जोड़ना शुरू किया। आखिरकार पता चला कि मनन का मूवमेंट कारोबारी के घर के आसपास तीन-चार दिन से अधिक था। पुलिस ने जब मनन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। बताया कि अपने दोस्तों की मदद से अंकुर का अपहरण कराया था
बैतूल में पुलिस पर हमला SI से 6 लोगों ने बीच सड़क की मारपीट,गुमशुदा को लेकर लौट रहा था पुलिसकर्मी
सालभर से पत्नी रह रही अलग
बताया गया कि सालभर से अंकुर की पत्नी उनसे अलग नागपुर में रह रही है। अंकुर को शक था कि पत्नी को अलग कराने में मनन ने भी भूमिका निभाई है। इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। हालांकि, पुलिस अभी आरोपी से इस दिशा में भी पूछताछ कर रही कि कहीं व्यवसाय को लेकर तो उन दोनों के बीच गड़बड़ नहीं थी।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक