गुजरात टाइटन्स (GT) ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 27 अप्रैल को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने छक्का लगाया और अपनी पुरानी टीम को ही मात दे दी. हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए थे, लेकिन ये स्कोर भी कम पड़ गया.
गुजरात टाइटन्स को आखिरी दो ओवर में 35 रनों की जरूरत थी, राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज़ पर थे. हैदराबाद की तरफ से 19वां ओवर टी. नटराजन ने डाला. इस ओवर में कुल 13 रन आए. ऐसे में गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी.

जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने रनों की बरसात कर दी, दोनों ने इस ओवर में चार छक्के मारे और अपनी टीम को जीत दिला दी. जब गुजरात को आखिरी बॉल पर 3 रन चाहिए थे, तब राशिद ने छक्का मार मैच ही खत्म कर दिया.
14 मई को बैतूल में आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत,न्यायालय में पेश नहीं हुए मामलो का होगा निराकरण
आखिरी ओवर- बॉलर मार्को येनसन
19.1 ओवर- 6 रन (राहुल तेवतिया)
19.2 ओवर- 1 रन (राहुल तेवतिया)
19.3 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
19.4 ओवर- 0 रन (राशिद खान)
19.5 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
19.6 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
उमरान का कमाल
गुजरात का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। उनके ऑफ स्टंप को उमरान मलिक ने उखाड़कर फेंक दिया। उमरान जब दूसरा ओवर करने आए तो हार्दिक को भी पवेलियन भेज दिया। उमरान ने पटकी हुई गेंद पर हार्दिक पुल करना चाहते थे, लेकिन बल्ले ने मोटा ऊपरी किनारा लिया और येन्सन ने शानदार कैच पकड़ लिया। हार्दिक ने 10 और शुभमन ने 22 रन बनाए।
वहीं, मैच में पूरी तरह से सेट हो चुके ऋद्धिमान साहा को जम्मू के इस धाकड़ गेंदबाज ने खतरनाक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया। उमरान यहीं नहीं रूके उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव को क्लीन बोल्ड कर पांच विकेट अपने नाम किए।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े