भगवान का अपमान… हमारे यहां सिर्फ होती है FIR जानिए कार्रवाई का हाल.!

    भगवान का अपमान... हमारे यहां सिर्फ होती है FIR जानिए कार्रवाई का हाल.!
    Share this News

    ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं…’

    डॉक्युमेंट्री काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भी भोपाल और जबलपुर में इसी धारा में FIR हुई

    पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर हाल ही में भोपाल में धारा 295 में केस दर्ज 

    सबसे पहले जानते हैं क्या है धार्मिक भावना को आहत करने वाली धारा 295 ए जिसमें जानबूझकर ऐसे कार्य जो किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय में किए गए हों..लिखित,सांकेतिक, दृश्यरोपड़ द्वारा व अन्य किसी माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाना या फिर पहुंचाने की कोशिश करना जैसी दोनों ही स्थिति में 3 साल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकता है

    “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे” एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दिया आपत्तिजनक बयान,गृहमंत्री ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं…’ बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी भोपाल में यह बयान देकर विवादों से घिर गईं। उनके खिलाफ फटाफट FIR भी दर्ज करा दी गई। हेट स्पीच पर पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर हाल ही में भोपाल में धारा 295 में केस दर्ज हुआ है।

    डॉक्युमेंट्री काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भी भोपाल और जबलपुर में इसी धारा में FIR हुई है।

    80 लाख की बीमा राशि का लालच देकर वनकर्मी से ठगे 25 लाख रुपए,3 गिरफ्तार

    प्रज्ञा सिंह ठाकुर, दिग्विजय सिंह, कालीचरण महाराज… हेट स्पीच या कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने वालों की फेहरिस्त लंबी है। ऐसे मामलों में आम आदमी की गिरफ्तारी तो हो जाती है, लेकिन रसूखदारों पर या तो FIR होती नहीं, होती भी है तो कार्रवाई नहीं होती।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक