नगर निगम की कचरा गाड़ी ने 18 माह की मासूम बच्ची को कुचला

कमल परिहार, दिल देहला देने वाली यह खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से है जहाँ बीते शनिवार को वार्ड क्रमांक 35 चित्रगुप्त गंज में नगर निगम की कचरा गाड़ी ने 18 माह की मासूम बच्ची को कुचल दिया। जिससे मासूम कि मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसे में जान बचाने पर मिलेगा 5 हजार का इनाम,मध्य प्रदेश में लागू हुई यह योजना

मौके पर मोजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 माह की मासूम बच्ची काव्या अग्रवाल घर के बाहर खेल रही थी तभी नगर निगम की कचरा गाड़ी ने पीछे से आकर कुचल दिया

YouTube player

जब तक कचरा गाड़ी ड्राइवर युसूफ खान को पता चला तब तक गाड़ी मासूम बच्ची के ऊपर से निकल गई। और उस बच्ची की घटनास्थल पर ही दुःखद मौत हो गई पास में लगीं सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना क़ैद हों गई दिल को देहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची उस से पहले ही ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया इंदरगंज थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com