मध्य प्रदेश में फिर लगा महंगाई का करंट,बढ़े बिजली के दाम

मध्य प्रदेश में फिर लगा महंगाई का करंट,बढ़े बिजली के दाम

Share this News

बिजली वितरण कंपनियों की मांग पर बढ़े बिजली के दाम,लगा महंगाई का करंट

3 महीने के बाद, मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का करंट लगा है। बिजली वितरण कंपनियों की मांग पर,बढ़े बिजली के दाम एमपी बिजली नियामक आयोग ने एफसीए (ईंधन कास्ट समायोजन) को 10 पैस में बढ़ा दिया है। जिसके बाद, अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 6 पैस के बजाय 16 पैस एफसीए का भुगतान करना होगा। यदि आप एक महीने में 200 यूनिट बिजली जलाते हैं, तो जुलाई के बिल को जुलाई के बिल में 22 रुपये का भुगतान करना होगा। यह दर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक है। हालांकि, 100 यूनिट तक बिजली का सेवन करने वाले उपभोक्ताओं को वर्तमान में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। क्योंकि सरकार बिजली कंपनियों को सब्सिडी देकर इसकी भरपाई करेगी।

डीजल डालकर आदिवासी महिला को जिंदा जलाया,दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

एक साल में बढ़ गए 33 पैसे प्रति यूनिट

बिजली कंपनियों ने एक साल में FCA में 33 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। साल भर पहले कंपनियां माइनस 17 पैसे फ्यूल कास्ट वसूल रही थीं। अब ये 16 पैसे प्रति यूनिट है। रिटायर्ड मुख्य अभियंता राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बिजली कंपनी ने बिना किसी सूचना के फ्यूल चार्ज बढ़ा दिए हैं। ये एक तरह से उपभोक्ताओं से धोखा है। बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं पर भार लाद रही हैं।

https://youtu.be/NOMdg5C9Ypg

पावर मैनेजमेंट कंपनी की प्रभारी CGM रीता खेत्रपाल के मुताबिक हर तीन महीने में बिजली कंपनियां फ्यूल कास्ट का निर्धारण नियामक आयोग से कराती हैं। बिजली बनाने में कोयला परिवहन और फ्यूल की कीमतों के आधार पर FCA की दर निर्धारित होती है। कंपनियां बिजली दरों के अलावा उपभोक्ताओं से FCA चार्ज भी वसूलती हैं।

इससे पहले अप्रैल में बढ़ाया था चार्ज

आदिवासियों को 75% सब्सिडी पर दो गायें देकर जीवन स्तर सुधारेगी सरकार,शुरुआत डिंडौरी-मंडला से

बिजली कंपनियों ने इसी साल अप्रैल में भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी। बिजली की कीमतों में औसतन 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इसमें घरेलू बिजली की दरों में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

अब बिजली खपत पर इस तरह देने होंगे अधिक पैसे

खपत मौजूदा दर पर बिल नई दर पर बिल बिल की स्थिति
50 यूनिट तक 301 रुपए 307 रुपए सब्सिडी के कारण पहले की तरह 50 यूनिट तक 100 रुपए बिल आएगा
100 यूनिट तक 637 रुपए 648 रुपए सब्सिडी के कारण पहले की तरह 100 यूनिट तक 100 रुपए बिल आएगा
200 यूनिट तक 1545 रुपए 1567 रुपए कोई सब्सिडी नहीं
300 यूनिट तक 2441 रुपए 2475 रुपए कोई सब्सिडी नहीं

क्या होता है FCA

FCA (फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट) यानि ईंधन लागत समायोजन वह राशि है जो बिजली कंपनी ईंधन या कोयले की अलग-अलग कीमत के आधार पर बिल में लागू होने वाली अतिरिक्त राशि होती है। कोयला या ईंधन की कीमत मांग और आपूर्ति के आधार पर हर महीने बदलती है।

लुटेरों का पुलिस पर हमला कोतवाली TI के पेट में घोंपा चाकू 

इसके चलते बिजली उत्पादन की लागत भी बदल जाती है। बिजली उत्पादन कंपनियां इसकी वसूली बिजली वितरण कंपनियों से करती हैं। ये चार्ज उपभोक्ताओं पर लगाया जाता है। टैरिफ साल में एक बार तय होता है। वहीं FCA त्रैमासिक (तीन महीने) पर निर्धारित होता है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।