इंदौर में दो कारों की भीषण टक्कर,6 की मौत…

इंदौर में दो कारों की भीषण टक्कर,6 की मौत…

Share this News

इंदौर. शहर के तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और एक 4 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 2251 केप्टिवा और एमएच 03 एडब्ल्यू 4721 मारुति स्विफ्ट डिजायर दोनों कारें बहुत तेज रफ्तार में थीं। इसी दौरान आर्मी अफसर जयप्रकाश झा की कार का टायर पंचर हो गया और वो सीधे सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई।

लश्कर के निशाने पर विराट कोहली, आतंकियों के निशाने पर हैं ये 12 हस्तियां: रिपोर्ट

बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। यह बात सामने आ रही है कि दोनों ही कारें बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान आमने-सामने टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों को इस टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी और फिर वे उस ओर लोगों को कार से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। इन्हीं लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद तेजाजी नगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

भोपाल में हुआ ब्लास्ट, पांच बच्चे घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

मृतकों के नाम

– आरव पिता जयप्रकाश (4) निवासी समर पार्क महू

– जयप्रकाश पिता नूनू झा (30) आर्मी ऑफिसर

– नूनू झा (65) निवासी महू

– सुमित्रा झा (60) निवासी सदर

– रोशन और गौरव

घायलों के नाम सुरुचि पति जयप्रकाश (22) निवासी समर पार्क महू, रुचि पिता राजेश (19) निवासी महू, अर्जुन पिता शिवदीन (42) निवासी महू, अरशद पिता ताज मोहम्मद (28) इस्लामपुरा जिला गोंडा यूपी, अनवर पिता रमजान (19) निवासी सदर, धनीराम पिता दसई (35) निवासी यादव नगर मुंबई है।

https://youtu.be/Avq6CqRweSQ

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।