Indian Idol 11 होस्ट करने वाले सिंगर Aditya Narayan टीवी से ब्रेक ले रहे हैं। आदित्य ने टीवी को शुक्रिया कहा है और बीते तीन साल में किए अपने तमाम शोज को इस सफलता का श्रेय दिया है। आदित्य ने एक के बाद एक, सिंगिंग रिअलिटी शो होस्ट किए है। उन्होंने यह भी बताया है कि आने वाले छह महीनों में वो क्या करने वाले हैं। बता दें कि आदित्य अगले छह महीने तक टीवी पर किसी तरह का काम नहीं करने वाले हैं। वो ऑस्कर विजेता एआर रहमान के साथ टूअर भी करने वाले हैं।
भोपाल में हुआ सिंधिया के काफिले पर हमला..
आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। उन्होंने साथ में एक बड़ा फोटो कोलाज भी लगाया है। इसके कैप्शन में सिंगर और होस्ट आदित्य ने लिखा है ‘मेरी जिंदगी का उद्देश्य हमेशा से संगीत बनाना रहा है। मुझे टीवी पर काम करना भी पसंद है, लेकिन टीवी पर आने वाले शो इतनी इजाजत नहीं देते कि संगीत पर आप पूरी लगन से काम कर पाओ। मैं कुछ वक्त के लिए टीवी से दूर जा रहा हूं। इन छह महीनों में मैं अपने डेब्यू एलबम पर काम करूंगा और म्यूजिक वीडियोज बनाऊंगा।’
https://www.instagram.com/p/B9d2r7dnxKj/?igshid=2mqd3amc02if
आदित्य ने साफ कहा है कि यह एक ब्रेक है और टीवी पर वो लौटेंगे जरूर। उनका लक्ष्य अपने ‘टीम ए’ बैंड के साथ डेब्यू एलबम तैयार करने का है। उन्होंने अपने पिछले तीन साल के सफर के लिए फैन्स और परिवार का शुक्रिया भी अदा किया है। फोटो कोलाज में उन्होंने अपने बीते तीन साल की झलक दिखाई है।
कोरोना का कहर: SC में बाहरी लोगों की एंट्री बंद, सिर्फ अर्जेंट केस की सुनवाई होगी..
बता दें कि हाल ही में आदित्य नारायण खूब चर्चा में थे। Indian Idol 11 के सेट पर एक नाटक रचा गया था जिसमें आदित्य के साथ नेहा कक्कड़ की शादी करवाई गई थी। ये सारी हरकते इस म्यूजिक शो को खबरों में बनाए रखने के लिए की गई थी और ऐसा खुद आदित्य के पिता उदित नारायण ने कहा था।
