इरफान पठान को तुरंत कश्मीर छोड़ने का फरमान

इरफान पठान को तुरंत कश्मीर छोड़ने का फरमान

Share this News

जम्मू एंड कश्मीर में एडवाइजरी जारी होने के बाद से न सिर्फ टूरिस्ट और तीर्थ यात्रियों को वापस घर भेजा जा रहा है, बल्कि बाहरी खिलाड़ियाें को भी घाटी छोड़ने के लिए कह दिया गया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) सपोर्ट स्टाफ को भी जल्द से जल्द घाटी छोड़ने के लिए कह दिया गया है. जम्मू कश्मीर टीम के मेंटर पठान, कोच मिलाप मेवड़ा और ट्रेनर सुदर्शन वीपी के साथ वो सभी चयनकर्ता जो घाटी के नहीं हैं उन्हें रविवार को शहर से चले जाने को कहा गया है.

यह भी पढें : कश्मीर के बाद अब mp के सभी जिलों में अलर्ट जारी, अफवाहों से रहें सावधान

पाकिस्तान ने जिसे जासूस मानकर किया गिरफ्तार,वह निकला MP का राजू

इसी के साथ जेकेसीए ने सभी उम्र और ग्रुप से जम्मू के क्रिकेटर्स को वापस उनके घर भेज दिया है, जो श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे थे.

@विचारोदय

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।