भारतीय पुरुष शटलर लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए इन खेलों में यह 20वां स्वर्ण पदक रहा।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के आखिरी दिन भारत के लिए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने स्वर्णिम शुरुआत की है। भारत के लिए इन राष्ट्रमंडल खेलों में यह 20वां गोल्ड मेडल और कुल 57वां पदक है। वहीं इन खेलों में बैडमिंटन में भारत का यह 5वां मेडल है। पहले पीवी सिंधु ने वुमेन्स सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उसके बाद मेन्स सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने भी अपना पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मलेशिया के शटलर जे योंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से मात दी।
पाकिस्तानी पहलवान को पटक दीपक पूनिया ने किया गोल्ड पर कब्जा
इस मुकाबले की बात करें तो पहले गेम में लक्ष्य थोड़ा लय में नहीं थे। हालांकि बाद में सेट रोमांचक हो गया और स्कोर एक वक्त 19-19 था। लेकिन लक्ष्य यह सेट 19-21 से हार गए। इसके बाद दूसरे सेट में लक्ष्य सेन अलग ही लय में दिखे और उन्होंने मलेशियाई शटलर को कोई भी मौका आगे आने का नहीं दिया। उन्होंने यह सेट 21-9 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद तीसरे और फाइनल सेट में मुकाबला कांटे का था लेकिन लक्ष्य ने बढ़त को बरकरार रखा और 21-16 से यह सेट जीतकर भारत को गोल्ड दिला दिया।
फाइनल में कनाडा के मैकनील लाचलन को हराकर बजरंग पूनिया ने रचा इतिहास,किया सोने पर कब्जा
भारत के कुल गोल्ड मेडल हुए 20
लक्ष्य सेन का यह गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का 20वां स्वर्ण पदक है। भारत को सर्वाधिक गोल्ड कुश्ती में 6 मिले हैं। इसके बाद वेटलिफ्टिंग में 3, मुक्केबाजी में तीन और टेबल टेनिस में भी तीन मेडल मिले हैं। वहीं ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत को इस बार एक ऐतिहासिक गोल्ड ट्रिपल जंप में एल्डहोस पॉल ने दिलाया है। साथ ही लॉन बॉल में महिला टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भारत को अभी तक 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज भी मिले हैं।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े