कोरोना वायरस की वजह से BCCI ने बड़ा फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच रद्द कर दिए गए है. ये मुकाबले लखनऊ और कोलकाता में होने थे. समाचार एजेंसी PTI ने BCCI के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था. लेकिन यह बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में यह सीरीज बिना एक भी मैच के रद्द हो गई. इससे पहले 12 मार्च को बीसीसीआई ने बाकी दोनों वनडे खाली स्टेडियम में कराने का ऐलान किया था.

India’s remaining two ODIs against South Africa in Lucknow and Kolkata called off in wake of COVID-19 pandemic: BCCI official

आईपीएल की तारीखें भी आगे बढ़ीं

BCCI ने IPL की तारीखों में भी बदलाव किया है. पहले IPL 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब 15 अप्रैल से शुरू होगा. IPL की तारीख आगे बढ़ने की कुछ हलचल तभी होने लगी थी, जब 12 मार्च को ये बात आई थी कि 15 अप्रैल तक कोई विदेशी खिलाड़ी लीग को जॉइन नहीं कर सकेंगे. इसकी वजह ये थी कि केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक भारत आने वाले सभी विदेशी लोगों के वीजा कैंसिल कर दिए थे.

You can watch the @RSWorldSeries matches live on Colors Cineplex or download the Voot App to live stream. Stay tuned to @RSWorldSeries to catch the highlights and big moments of every game. @Colors_Cineplex @justvoot

रोड सेफ्टी सीरीज भी स्थगित

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज भी कोरोनो वायरस के कारण स्थगित कर दी गई. आयोजकों ने बयान जारी कर कहा कि सीरीज के बाकी मैच स्थिति सामान्य होने पर होंगे. अभी जनता मैच देखने के लिए नहीं आ सकती है. पहले इस सीरीज के मुकाबले पुणे से मुंबई शिफ्ट किए गए थे. इस सीरीज से सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गज जुड़ हुए हैं.

YES बैंक के बाद अब इन 3 बैंकों पर आर्थिक संकट, ग्राहकों में टेंशन..
इस बारे में सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थगित करना सही फैसला है. उन्होंने कहा, ‘रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह सही कदम है. हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनो वायरस को रोका जाएगा.’

YouTube player

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com