भोपाल में युवक पर बाइक सवारों ने फेंका एसिड बाइक सवारों का पीछा करते समय हुआ हमला,रिश्तेदार पर संदेह

भोपाल में युवक पर बाइक सवारों ने फेंका एसिड बाइक सवारों का पीछा करते समय हुआ हमला,रिश्तेदार पर संदेह

Share this News

भोपाल में युवक पर फेंका एसिड बाइक सवारों का पीछा करते समय हुआ हमला पत्थर फेंककर भागे थे बाइक सवार

राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बाइक सवारों द्वारा युवक पर तेजाब (टॉयलेट क्लीनर) फेंकने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक उपचार के युवक को युवक को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया युवक को शरीर में जलन होने कि शिकायत थी। अस्पताल द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई है मिली जानकारी के मुताबिक युवक बुधवार रात स्टेट बैंक चौराहे के पास एटीएम के सामने खड़ा था तभी अचानक उसके हाथ में पत्थर आकर लगा।

“मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे” एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दिया आपत्तिजनक बयान,गृहमंत्री ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट बढ़ सकती हैं मुश्किलें

 इसी दौरान मौके से कुछ बाइक सवार युवक मौके से गुजरे। जिसके बाद सड़क पर खड़े  युवक को लगा कि बाइक सवारों ने ही उस पर पत्थर फेंका है। लड़कों को पकड़ने के लिए वह उनका पीछा करने लगा। थोड़ी दूर तक गया ही था कि अचानक दो युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया। जलन होने से वह घबरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के खिलाफ याचिका,कोर्ट ने लगाया जुर्माना

शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि शहीद नगर में रहने वाले शाजी वली खान इलेक्ट्रीशियन हैं। बुधवार रात स्टेट बैंक चौराहे के पास एटीएम से पैसा निकालने आए थे। पैसा निकालने के बाद वह एटीएम बूथ के सामने सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर अपने साले से बात करने लगे। इसी बीच उनके हाथ में पत्थर आकर लगा। इसी बीच सामने से बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार से निकले। शाजी वली को लगा कि बाइक सवार युवकों ने पत्थर मारा है।

दलित दूल्हा चढ़ा घोड़ी दबंगों ने की घरों में तोड़फोड़ और पथराव,गांव में तनाव का माहौल मध्यप्रदेश के सागर कि घटना

जोर-जोर से बाइक सवारों को पकड़ने के लिए चिल्लाने लगा। वह अपनी एक्टिवा से उनका पीछा करने लगे। इसी बीच बेनजीर कालेज के ग्राउण्ड की बाउंड्री के ऊपर बैठे दो-तीन युवकों ने उन पर एसिड फेंक दिया। वह चलती गाड़ी से गिर गए। कैप, मास्क पहने होने से उनके चेहरे पर एसिड का असर नहीं हुआ, लेकिन पैर में एसिड पड़ने से जलन हो रही है।

रिश्तेदार पर हमले का संदेह
टीआई शाहजहांनाबाद ने बताया कि शाजी वली का अपने एक रिश्तेदार से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। वली ने उन्हें चार लाख रुपए उधार दे रखे हैं। जिसे वह वापस नहीं कर रहे हैं। पूर्व में भी उन लोगों ने शाजी के घर पर तोड़फोड़ की थी। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया वहां अंधेरा था। ऐसे में पीड़ित भी आरोपियों को नहीं देख सका।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।