भोपाल में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दी; ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, चिल्लाया भी, पर दोनों हाथ पकड़े खड़े रहे

भोपाल में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दी; ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, चिल्लाया भी, पर दोनों हाथ पकड़े खड़े रहे

Share this News

भोपाल के एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। शव शहर से 40 किलोमीटर दूर भीमबेटका के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। घटना 3 दिन पहले की है। दो थानों की पुलिस 3 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक घटना के समय दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रैक पर खड़े थे। उसने हॉर्न बजाया और चिल्लाकर हटने के लिए कहा, लेकिन दोनों नहीं हटे।

होली पर घर जाने के ल‍िए वेट‍िंग नहीं म‍िलेगी कंफर्म ट‍िकट, रेलवे ने शुरू की स्‍पेशल ट्रेनें, टाइम‍िंग से लेकर जानें रूट की सारी ड‍िटेल

लड़की नाबालिग है। बताया जाता है कि उसकी सगाई कहीं और हो गई थी, जिससे वह नाराज थी। पुलिस को आशंका है कि उसने इसी कारण अपने प्रेमी के साथ यह कदम उठाया। हालांकि दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि दोनों ने अलग-अलग धर्म की वजह से आत्महत्या की है।

https://www.instagram.com/p/CMLqdlAA-zV/?utm_source=ig_web_copy_link

छोला मंदिर पुलिस के अनुसार एक दिन पहले शिव नगर में रहने वाले एक परिवार ने 17 साल की नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया था कि उनकी बेटी 19 मार्च को घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इससे एक दिन पहले निशातपुरा पुलिस ने 19 साल के असलम की गुमशुदगी दर्ज की थी।

मॉल में जाने वाले हो जाएं सावधान, आज से दिखनी होगी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट

इस दौरान भोपाल पुलिस ने जब पड़ताल की तो औबेदुल्लागंज पुलिस ने उनसे इस संबंध में संपर्क किया। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को एक लड़का-लड़की ने भीमबेटका के पास रेलवे ट्रैक पर जन शताब्दी ट्रेन के सामने आकर जान दे दी थी। मृतकों के पास शिनाख्ती के नाम पर कुछ नहीं मिला था। इधर औबेदुल्लागंज पुलिस की सूचना पर छोला मंदिर के साथ ही निशातपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छोला मंदिर पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने लड़की और निशातपुरा पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने लड़के की पहचान 19 साल के असलम के रूप में की।

ड्राइवर हटने को कहता रहा

पुलिस ने बताया कि दोनों ने 19 मार्च को ही ट्रेन के सामने आकर जान दे दी थी। जन शताब्दी के ड्राइवर ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। उसने बताया था कि उसने काफी हॉर्न बजाया और दोनों को ट्रैक से हटने के लिए चिल्लाया भी। लेकिन वे एक दूसरे का हाथ पकड़े रहे और ट्रैक से नहीं हटे।

इंदौर के सेटटॉप गोडाऊन में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

नाबालिग की कहीं और सगाई हो गई थी
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की और असलम एक दूसरे को प्यार करते थे। लड़की की सगाई कहीं और पक्की हो गई थी। 19 मार्च की दोनों घर से बिना बताए निकल गए थे। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। लेकिन उन्हें अहसास भी नहीं था कि दोनों ने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया होगा।

बेटी की शादी के बाद इंस्पेक्टर पिता ने कर दी उसकी हत्या, पत्नी-बेटे को बताया भी नहीं और जला दी चिता

टैक्सी लेकर पहुंचे थे भीमबेटका
पुलिस के अनुसार पड़ताल में पता चला कि दोनों भोपाल से एक टैक्सी लेकर भीमबेटका पहुंचे थे। जिसके लिए दोनों ने 1600 रुपए भी टैक्सी ड्राइवर को दिए थे। पुलिस उसी टैक्सी ड्राइवर की मदद से औबेदुल्लागंज तक पहुंच पाई और उसने ही पुलिस को दोनों को रेलवे ट्रैक के पास छोड़े जाने की जानकारी भी दी थी।

1 मिनट का वीडियो बनाएं और हर महीने 20 हजार रुपये से ज्यादा कमाएं! यहां मिल रहा मौका, जानें प्रोसेस

लड़की 12वीं की छात्रा
पुलिस के मुताबिक नाबालिग 17 साल की है और 12वीं में पढ़ती थी, जबकि लड़का कुछ नहीं करता है। लड़की के पिता ऑटो चलाते हैं। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर ऐसे क्या हालात बने कि दोनों ने जाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले को किसी भी तरह से लव जिहाद का होने से इनकार किया है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।