नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर न्यूयॉर्क से पिछले महीने ही भारत लौट आए हैं। न्यूयॉर्क से वापस लौटने के बाद हाल ही में उन्होंने अपना फोटो शूट जाने माने फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर से करवाया। फोटोग्राफर अविनाश ने उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अभिनेता मीठी सी मुस्कान बिखेरते नज़र आ रहे हैं।
दशहरा में बनेगा वाटर प्रूफ रावण ताकि बारिश में खराब न हो आतिशबाजी
अविनाश ने इमेज के कैप्शन में लिखा, “हैश टैग पोस्ट पैकअप शूट विद द लेजेंड ऋषि कपूर. एक छोटे से ब्रेक के बाद वह एक्शन में वापस आए हैं। शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि चिंटूजी को लेंस के जरिए देखकर कैसा लगा।”
ऋषि कपूर ने भी अपनी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “थैंक यू अविनाश, मेरी इतनी ज्यादा तारीफ करने के लिये। पैकअप के बाद लगभग दो महीने से बढ़ी दाढ़ी काट दी। अबी फिलहाल मै इटली के लिए रवाना हो रहा हूं, वापस आकर तुमसे मिलता हूं.”
https://youtu.be/-ES-gR5VrVQ